Sunday, April 15, 2012

70 % फीसदी चीनी लांघ देते हैं हद

चीनी लोगों में विवाह पूर्व शारीरिक सम्बंध बनाने की प्रवृति बढ़ती जा रही है।
हाल ही में हुए एक सर्वेक्षण के अनुसार 70 प्रतिशत चीनियों ने यह बात स्वीकार की है
कि वे विवाह से पहले सम्बंध बना चुके हैं।

समाचार पत्र 'पीपुल्स डेली' ने अपनी रपट में सेक्सोलॉजिस्ट ली यिंहे द्वारा किए
गए एक अध्ययन के हवाले से लिखा कि वर्ष 1994 के आंकड़ों से पता चलता है कि केवल 40
प्रतिशत लोग ही विवाह पूर्व सम्बंध बनाते थे, वहीं वर्ष 1989 में यह संख्या मात्र
15 प्रतिशत थी।

'रिपोर्ट ऑन द हेल्थ ऑफ चाइनिज पीपुल्स सेक्स लाइफ' नाम की इस रिपोर्ट को
'मीडिया सर्वे लैब' और 'इनसाइट चाइना' पत्रिका ने संयुक्त रूप से जारी किया है।
रिपोर्ट बताती है कि पुरुषों की तुलना में महिलाएं विवाह पूर्व सम्बंध बनाने का
विरोध करने की अधिक इच्छुक होती हैं।

सर्वेक्षण के दौरान 31 प्रांतों के 1,013 लोगों का साक्षात्कार लिया गया और
मार्च में 20,000 लोगों ने इंटरनेट की मदद से अपनी पसंद जाहिर की।

सर्वेक्षण में हिस्सा लेने वाले 70 प्रतिशत लोग 20 से 39 वर्ष के बीच के हैं,
जिनमें से 64 प्रतिशत के पास स्नातक की डिग्री है।

ली ने बताया कि विवाह पूर्व सम्बंध बनाने में वृद्धि ऐसे चीनी लोगों की प्रवृति
में बदलाव का परिणाम है, जो इसे आनंद के तौर पर लेते हैं। उन्होंने कहा कि
किशोरावस्था और शादी की कानूनी उम्र की अवधि के दौरान सम्बंध बनना लाजमी था।
वर्तमान में चीन में पुरुषों के लिए शादी की कानूनी उम्र 22 वर्ष और महिलाओं के लिए
20 वर्ष है।

सर्वेक्षण से यह भी पता चलता है कि विवाह पूर्व सम्बंध बनाने वालों की बड़ी
संख्या होने के बावजूद सर्वेक्षण में भाग लेने वाले आधे से ज्यादा लोगों ने कहा कि
उन्होंने सम्बंध बनाने से पहले किसी भी तरह की यौन शिक्षा नहीं ली थी।

नौ प्रतिशत से कम लोगों को स्कूलों में यौन सम्बंधों के बारे में बताया गया था।
जबकि मात्र 1.5 प्रतिशत प्रतिभागी ऐसे थे, जिन्हें उनके माता-पिता द्वारा यौन
शिक्षा दी गई थी।

गौरतलब है कि अधिकतर चीनी नागरिकों के लिए यौन शिक्षा के बारे में जानकारी
प्राप्त करने के लिए इंटरनेट प्राथमिक स्रोत है।

No comments:

Post a Comment