एक नई रिसर्च से इस बात का खुलासा हुआ है। रिसर्चर्स ने पाया कि आकर्षक महिला की मौजूदगी से पुरुषों में टेस्टोस्टेरोन हार्मोन के स्तर में अस्थाई बढ़ोतरी होती है। यह हार्मोन मर्दों की कामुकता से जुड़ा है। इससे कार्टिसोल भी पैदा होता है जो चौकन्नेपन तथा सेहत से जुड़ा है।
स्टडी के मुताबिक पुरुषों के साथ समय बिताने का ठीक उल्टा असर होता है। इससे इन दोनों प्रकार के हार्मोन का स्तर पुरुषों में कम हो जाता है।
मुख्य रिसर्सर्चर डॉ. जेम्स रोने ने कहा कि इस बढ़ोतरी के जंतुओं में भी प्रभाव देखे गए। उनके अनुसार, टेस्टोस्टेरोन और कार्टिसोल दोनों का स्तर उन पुरुषों में बढ़ गया, जिन्होंने महिलाओं से बातचीत की। लेकिन पुरुषों से बात करने पर हार्मोन के स्तर में कमी देखी गई।
No comments:
Post a Comment