Friday, October 23, 2009

दिमाग के लिए बढ़िया है बिना कॉन्डम के सेक्स!

बिना कॉन्डम सेक्स दिमाग के लिए फायदेमंद है! एक स्टडी तो कुछ यही कहती है। वेस्ट स्कॉटलैंड यूनिवर्सिटी के स्टुअर्ट ब्रॉडी और उनक


े कलीग ने अपनी स्टडी में पाया कि कॉन्डम के बिना सेक्स करना महिला और पुरुष दोनों की मानसिक सेहत के लिए फायदेमंद है। हालांकि यह दूसरी बात है कि असुरक्षित यौन संबंध से प्रेगनंसी और एड्ज़ जैसी बीमारी का खतरा है।

ब्रॉडी के मुताबिक असुरक्षित यौन संबंध नेचरल प्रोसेस है। इसके कई फायदे हैं। स्टडी में यह बात भी पाई गई कि कॉन्डम से सेक्स करना कुछ लोगों की खराब मानसिक हालत के लिए जिम्मेदार था। रिसर्चर्स ने पुर्तगाल में 99 महिलाओं और 111 पुरुषों के ऊपर यह स्टडी की। ये वे लोग थे जो तनाव से गुजर रहे थे।

ब्रॉडी ने पाया कि जो लोग अनसेफ सेक्स करते हैं, वह तनाव से दूसरों की तुलना में ज्यादा बेहतर तरीके से निपटते हैं। यही नहीं उनकी मेंटल हेल्थ भी बेहतर रहती है।

No comments:

Post a Comment