Friday, October 23, 2009

जितना बड़ा लिंग, उतनी अच्छी सेहत

जिन पुरुषों के लिंग का साइज सामान्य से बड़ा होता है, वे आमतौर पर ज्यादा हेल्दी होते हैं। उनके अंदर आत्मसम्मान भी ज्यादा होता है। यह बात ऑस्ट्रेल


िया की विक्टोरिया यूनिवर्सिटी में हुई एक स्टडी में सामने आई है।

यूनिवर्सिटी के रिसर्चर्स ने पुरुष के लिंग के साइज और शरीर पर रिसर्च की। 'साइंस-अ-गोगो' नामक वेबसाइट पर छपी इस रिपोर्ट के मुताबिक पुरुषों के लिए लिंग का साइज भी मायने रखता है, लेकिन वे ज्यादा अहमियत इस बात को देते हैं कि उनकी बॉडी शेप बाकी पुरुषों के मुकाबले कैसी है।

प्रमुख रिसर्चर ऐनाबेल चैन के मुताबिक इसे लॉकर रूम सिंड्रोम कहते हैं। चैन बताती हैं कि पुरुषों की बॉडी शेप को लेकर एक अवधारणा बनी हुई है और पुरुष इस बात को लेकर काफी चिंतित रहते हैं कि उनकी बॉडी इस अवधारणा में फिट बैठती है या नहीं। उनके साइज का सेक्शुअल रिलेशन पर क्या असर पड़ता है, इसकी चिंता उन्हें कम होती है।

पुरुषों के लिंग के साइज, बॉडी इमेज और मेंटल हेल्थ आपसी संबंधों पर हुई इस रिसर्च में सामने आया कि जिन पुरुषों के लिंग का साइज बड़ा होता है वे ज्यादा आत्मसम्मान से जीते हैं और वे अपने बॉडी शेप को लेकर भी संतुष्ट होते हैं। इस स्टडी में 40 से ज्यादा देशों के 700 पुरुषों ने ऑनलाइन हिस्सा लिया। इनकी उम्र 18 से 76 साल के बीच थी।

चैन ने कहा कि यह स्टडी इसलिए महत्वपूर्ण है क्योंकि अब तक महिलाओं की बॉडी शेप पर ही बात होती रही है और पुरुषों के मामले में कोई खास डेटा उपलब्ध नहीं है।

स्टडी में पता चला कि 6 फीसदी लोग अपने बॉडी साइज से संतुष्ट थे जबकि 90 फीसदी लोग और बड़ा साइज चाहते थे। 7 फीसदी लोगों को लगता है कि वे जरूरत से ज्यादा बड़े हैं।

No comments:

Post a Comment