Thursday, May 24, 2012

Face Book करवाए तलाक ?

यह क्या कर रहे हैं आप? सात फेरे ले चुके हैं, फिर भी एफबी स्टेटस में सिंगल लिखा है। इससे पहले कि आपके पार्टनर को इस पर गुस्सा आ जाए, अपने स्टेटस को अपडेट कर लें, वरना डिवोर्स के केस में कोर्ट के चक्कर लगाने पड़ सकते हैं।

और इस बात को कतई मजाक में ना लें, क्योंकि अपने पति के ऐसा ना करने पर 28 साल की एक साउथ इंडियन महिला ने इसी वजह से डिवोर्स का केस फाइल किया है। और वह भी शादी के दो महीनों के अंदर!

औरंगाबाद में दायर हुई इस पिटिशन में महिला ने कहा है कि शादी के दो महीने बाद भी उसके पति ने फेसबुक पर अपना स्टेटस नहीं बदला है और ना ही उन्होंने फेसबुक पर अपनी मैरिज अनाउंस की है। इसलिए वह अपने पति पर बिलीव नहीं कर सकती और उससे अलग होना चाहती है।

हालांकि, उसके पति ने यह सफाई दी है कि शादी के बाद अपने फर्नीचर बिजनेस में बिजी होने की वजह से वह काफी दिनों से फेसबुक चेक नहीं कर पाए हैं और इसी कारण स्टेटस अपडेट नहीं सके। यही नहीं, उसके उसने जज से गुजारिश की है कि अगर यह डिवोर्स रोक दिया जाता है, तो वह अब अपना स्टेटस अपडेट कर देंगे या फिर फेसबुक अकाउंट ही डी-ऐक्टिवेट कर देंगे।

हालांकि महिला अपनी बात पर टिकी है। दोनों की ये दलील सुनकर फिलहाल कोर्ट ने कपल को छह महीने की काउंसिलिंग का डिसिजन दिया है।

अब इनके केस का फैसला तो छह महीने बाद होगा, लेकिन एफबी एडिक्ट लोग जान लें कि फेसबुक को एविडेंस मानते हुए डिवोर्स की मांग करने का यह पहला केस नहीं है। गौरतलब है कि पिछले दो सालों में बिहेवियर बेस्ड डिवोर्स पिटिशन में 50 पर्सेंट तक बढ़ी हैं, जिनमें एविडेंस के तौर पर फेसबुक को सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया गया है।

No comments:

Post a Comment