Wednesday, April 14, 2010

लिपस्टिक बताएगी सेक्स का सही समय!


क्या आप अपनी पत्नी या महिला मित्र के साथ कुछ अंतरंग पल बिताना चाहते हैं परंतु इस असमंजस में हैं कि इस बारे में पहल करें कि नहीं तो अब आपकी सुविधा के लिए यह लिपस्टिक काम में आ सकती है. शर्त इतनी है कि आपकी पत्नी के होठों पर वह लिपस्टिक लगी हुई हो.

कैलिफोर्निया की एक कम्पनी ने एक अनोखी लिपस्टिक बनाई है, जो उसे लगाने वाली महिला के बदल रहे "मूड" के हिसाब से खुद का रंग बदल लेती है. इससे पुरूष यह जान पाता है कि उसकी पत्नी या महिला मित्र भी अंतरंग पलों का आनंद लेने के लिए मानसिक रूप से तैयार है या नहीं है.

इस लिपस्टिक को लगाने वाली महिला जब भी उत्तेजना का अनुभव करती है तो लिपस्टिक का रंग गहरा हो जाता है. सामान्य स्थितियों में उसका रंग हल्का ही रहता है. इस आधार पर महिला की मानसिक स्थिति का अंदाजा लगाया जा सकता है.

यही नहीं इस लिपस्टिक के साथ एक कलर चार्ट भी आता है, जिससे पुरूषों को और भी सुविधा प्राप्त हो जाती है. वे अपनी पत्नी के होठों के रंग का मिलान उस चार्ट पर प्रदर्शित रंगो से कर उस हिसाब से अनुमान लगा पाते हैं कि उनकी पत्नी सेक्स के लिए कितनी तैयार है.

इस लिपस्टिक की कीमत 12 पाउंड के आसपास है और यह लिपस्टिक ब्रिटिश और अमेरिकी सेलिब्रिटियों के बीच काफे लोकप्रिय है. लेकिन आप शायद इस लिपस्टिक को सार्वजनिक स्थानों पर जाते समय शायद ही लगाना चाहें.

No comments:

Post a Comment