पुरूष और महिलाओं के विपरित स्वभाव का असर उनके प्रेम संबंधों पर भी पडता है. एक शोध से पता चला है कि महिलाएँ लम्बे काल के प्रेम संबंधों को अधिक महत्व देती है जबकि पुरूष क्षणिक संबंधों को जिसमें की सेक्स तो हो परंतु जिम्मेदारी ना हो. इस शोध के अनुसार इसके पीछे की वजह यह है कि पुरूष अपनी स्वतंत्रता को सर्वाधिक महत्व देते हैं जबकि महिलाएँ अपने लिए एक ऐसा साथी चुनने की कोशिश करती हैं जिसके साथ वह जीवन यापन कर सके.
वर्जिनीया, अमरीका की जैम्स मैडिसन विश्वविद्यालय की कैरोलीन ब्राडशो और उनके मित्रों ने इस विषय पर शोध की है. उन्होनें यह जानने की कोशिश की कि वह क्या है जो पुरूष और महिलाओं को डेटिंग करने के लिए अथवा कुछ पलों के लिए संबंध स्थापित करने के लिए प्रेरित करता है.
पुरूष महिला के साथ संबंध स्थापित करने के लिए पहल करते हैं - वे उनको प्रभावित करने का प्रयत्न करते हैं, उनके साथ खाना खाने या कॉफी पीने जाते हैं, और अंत में उनके साथ यौन संबंध स्थापित करने का प्रयत्न करते हैं. दूसरी तरफ महिलाएँ अमूमन पहल नहीं करती और इंतजार करती हैं कि जिस पुरूष को वे पसंद करती हैं वह उन्हें प्रपोज करे. वह चाहती हैं कि वे अपने पुरूष प्रेमी के विषय मे अधिक से अधिक जानकारी हासिल करें और इसके पीछे उनका उद्देश्य लम्बे काल तक चलने वाला सबंध स्थापित करना होता है.
परंतु पुरूष अमूमन इस तरह के संबंधो की बजाय हूक-अप सबंधों को महत्व देते हैं. हूक-अप यानी कि किसी पार्टी में किसी महिला से मिलना, छोटी बातचीत करना, उसे आकर्षित करना और अंत में यौन संबंध स्थापित करना. ऐसे संबंध अस्थायी होते हैं और यहाँ जिम्मेदारी का कोई महत्व नहीं होता.
ब्राडशो और उनकी टीम ने 150 महिलाओं और 71 पुरूष विद्यार्थियों का सर्वे किया. उनके सर्वे के नतीजों के अनुसार लम्बे काल का संबंध स्थापित करने के इच्छुक पुरूष और महिला दोनों हूक अप सबधों को महत्व नहीं देते परंतु ऐसा भी नहीं है कि इस तरह के संबंधों को एकदम भी महत्व नहीं दिया जाता. हूक सबंधों को लेकर पुरूषों में अधिक आकर्षण पाया गया. जहाँ 17% पुरूषों ने इसे वांछित करार दिया मात्र 2% महिलाएँ ही इसके लिए तैयार दिखी. दूसरी तरफ परम्परागत डेटिंग को 41% महिलाओं ने पसंद किया तो 20% पुरूष इसके लिए तैयार दिखे.
इसके पीछे सामाजिक और शारीरिक कारण जिम्मेदार हो सकते हैं. पुरूष अनुवांशिक रूप से अपनी स्वतंत्रता को प्रेम करते हैं और इससे उन्हें ताकत का अहसास होता है इसलिए वे अल्पकालीन और बिना जिम्मेदारी वाले संबंधों को पसंद करते हैं.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment