Thursday, February 9, 2012

लव ऑन हाइटेक

जब हर तरफ मोहब्बत का इजहार हो रहा है, आपको भी इंतजार होगा इस इजहार के कुछ अलग अंदाज का। तो फिर आज के डिजिटल युग में थोड़ा हाइटेक सोचने में कोई बुराई नहीं है। आपके टेक्नोफ्रेंडली पार्टनर के लिए पेश हैं कुछ यादगार गिफ्ट्स के विकल्प। हिमानी दीवान की एक रिपोर्ट

टेंगू यूएसबी
कभी-कभी पीसी पर घंटों काम करते रहना बेहद बोरियत और अकेलेपन वाला अनुभव हो जाता है। आप हर वक्त अपने पार्टनर के साथ भी नहीं रह सकते। तो क्यों न कुछ ऐसा गिफ्ट दिया जाए, जिससे उनकी बोरियत भी दूर हो और आपका अहसास भी बना रहे। इस गिफ्ट का नाम है टेंगू। टेंगू एक यूएसबी पावर कैरेक्टर है जो तरह तरह के चेहरे बना सकता है आवाज निकाल सकता है। ये एक फनी कैरेक्टर है जो बोरियत को आपके आसपास से बिल्कुल डिलीट कर देता है। इसे इस्तेमाल करने के लिए किसी तरह का साफ्टवेयर इंस्टाल करने की जरूरत नहीं है। अब इसका नाम टेंगू क्यों है। दरअसल टेंगू जापानी कथाओं का एक एक नटखट कैरेक्टर है। पार्टनर के चेहरे पर हंसी आ जाए, इससे प्यारा गिफ्ट और कुछ नहीं हो सकता और टेंगू तो हंसी की गांरटी देता है।

लेंस ब्रेसलेट
कुछ रोमांटिक गिफ्ट देना चाहते हैं। शुरुआत में ही जूलरी वगैरह देना जरा जल्दी होगी। तो एक हाइटेक गिफ्ट दीजिए, जो हो सकता है एक लेंस ब्रेसलेट। ये तरीका है, कैमरा अपनी कलाई पर पहनने का । खासतौर पर उन लोगों के लिए डिजाइन किया गया है जिन्हें कैमरे का खास शौक है। ये साफ्ट सिलिकन ब्रेसलेट लेंस के केंद्र में आने वाली चीजों का प्रतिरूप है। खासी डिजाइनिंग के साथ इसमें लगा है 50 मिमी का एक एएफ-एमएफ स्वीच। ये ब्रेसलेट यूनिवर्सल साइज में डिजाइन किए गए है, जिन्हें कोई भी पहन सकता है। सबके पसंदीदा लेंस अलग अलग होते हैं, इसलिए आप उसी हिसाब से फोकल लेंथ चुन सकते हैं। इसमें आप 24 से 70 एमएम तक चुन सकते हैं। इस रेंज में सभी तरह की सुविधाएं मिल जाती हैं।


ऑफग्रिड सोलर बैकपैक
क्या आपके पार्टनर को इलेक्ट्रानिक डिवाइस बहुत पसंद हैं? क्या वो एक समय में कई काम करना पसंद करते हैं? और क्या वो पिट्ठू बैग का इस्तेमाल करते हैं? अगर इन तीनों सवालों का जवाब हां है तो फिर आपको यही गिफ्ट देना चाहिए। ऑफग्रिड सोलर बैकपेक। इसमें लेपटॉप, सेलफोन और दूसरी तरह के कई गैजेट सुरक्षित तरीके से रखे जा सकते हैं। कमाल की बात ये हैं कि ये सभी बैग पर लगे सोलर पावर पैक से चार्ज भी हो जाएंगे। एक दूसरे की जरूरतों का ध्यान रखना भी तो प्यार का ही एक नाम है, ऐसे में ये आपके टेक्नोफ्रेंडली पार्टनर के लिए परफेक्ट गिफ्ट होगा।


हेडफोन
संगीत पसंद करने वालों को हेडफोन मिल जाए तो क्या बात है। सारी दुनिया को भूल बस आपके इस गिफ्ट के साथ जब वो वक्त बिताएंगे तो आप को साथ ही पाएंगे। पीसी हो या एमपी थ्री या फिर कोई दूसरा ऑडियो आउटपुट किसी भी डिवाइस के साथ हेडफोन इस्तेमाल किया जा सकता है।

No comments:

Post a Comment