Thursday, February 9, 2012

प्यार का ट्वीस्ट

प्यार में अचानक आए ट्वीस्ट का कारण क्या है? आखिर ऐसा क्या गलत हुआ कि एक अच्छा रिश्ता खराब मोड़ पर पहुंच गया। ज्यादा सोचिए मत। बस कुछ सवालों के जवाब दीजिए।

ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न की रहने वाली एक महिला ने ऐसा एप्लीकेशन बनाया है जो आपको डेटिंग के दौरान की गई गलतियों के बारे में बताएगा। एप में आपसे मुलाकात से जुड़े कुछ सवाल पूछे जाएंगे। इस एप का नाम है वाटवेन्टरांग। इसे हाल ही में लांच किया है आड्रे मेलनिक ने ।

वाटवेन्टरांग केसदस्यों ने बताया कि वो लोगों की व्यक्तिगत जानकारी को सार्वजनिक नहीं करेंगे और उनकेसवालों केजवाब वो ई-मेल और मैसेज के जरिए उन तक पहुंचा देंगे पहली मुलाकात में बुरे अनुभव से गुजरे लोगों को कंपनी आकर्षक और नए डेटिंग इडिया देगी जिससे वो दोबारा ऐसी गलतियों के शिकार न हों।

No comments:

Post a Comment