Thursday, February 9, 2012

असहज महिलाएं

हाल ही में किए गए एक सर्वे में पता चला है कि महिलाएं पार्टी में अपने साथियों से बात करते हुए असहज महसूस करती हैं।

शोध कहता कि पार्टी में परस्पर बात करते वक्त पुरुषों की अपेक्षा महिलाओं का बौद्धिक स्तर कमजोर पड़ जाता है, जिस कारण ऐसा होता है। ह्यूमन न्यूरोइमेजिंग लैब के निदेशक रीड मोंटेग के अनुसार संयुक्त राज्य में किए गए इस शोध में महिला एवं पुरुषों को समूहों में बांटकर परीक्षण किये गये।

नतीजे में पता चला कि समूह में लोगों की संख्या बढ़ने पर महिलाएं असहज हो जाती हैं। इस शोध से जुड़े केनेथ किशिदा कहते हैं कि सामाजिक दबाब से पुरुषों की तुलना में महिलाएं अधिक विचलित होती हैं।

No comments:

Post a Comment