आने वाले समय में फैशन में बहुत सारे बदलाव होंगे। इस बार रॉयल लुक और ब्राइट रंग डिमांड में रहेंगे। बदलते फैशन पर एक्सपर्ट की राय
मौसम के बदलते ही फैशन गली में हलचल दिखने लगती है। अब साल 2012 के फैशन पर डिजाइनर्स जोर दे रहे हैं, क्योंकि जनवरी के बाद से तापमान में कमी आने लगती है और आगे शादियों का सीजन भी होता है। यानी समर कलेक्शन की तैयारी अभी से होने लगी है। इसलिए डिजाइनर्स नए कलेक्शन के साथ बाजार में उतरने की तैयारी कर रहे हैं।
इस बार हमने भी अपने कलेक्शन में आने वाले मौसम को ध्यान में रख कुछ नया एक्सपेरिमेंट किया है। हम अपने सिग्नेचर वायब्रैंट और इनोवेटिव स्टाइल में समर कलेक्शन के तौर पर कुछ अनूठे स्टाइल पेश कर रहे हैं। कलेक्शन में ट्रेंड का ही नहीं बजट का भी खास ख्याल रखा है। परिधानों में रेट्रो-वेस्टर्न का टच दिया गया है। डे्रसेज में फ्यूजन का तड़का नयापन लिए होगा। 19वीं सदी के साथ मुगलई टच भी आपको कपड़ों में दिखेगा। कुर्तियां छोटी और फिटिंग की होंगी। सलवार में पटियाला व धोती स्टाइल वाली सलवार की मांग रहेगी। रेडीमेड कपड़ों पर जोर रहेगा। मेरे कहने का तात्पर्य साड़ी से है। प्लेट्स और पल्लू बनी साड़ियों के साथ-साथ लंहगे और सूट को काफी ईजी बनाया गया है, ताकि इसे आसानी से कैरी किया जा सके।
रंगों की बात करें, इस बार भी ब्राइट कलर फैशन में रहेंगे। पर्पल, फ्यूशिया, ग्रीन, ग्रे, ब्राउन इलैक्ट्रिकल ब्ल्यू, केली ग्रीन, स्कूबा, व्हाइट और खाकी को खास प्राथमिकता दी गई है। जहां तक फैब्रिक का सवाल है, तो जॉर्जेट, नेट विथ टेक्सचर, लाइक्रा, फ्लोरल नेट फै शन में रहेंगे। सिल्क को दूसरे फैब्रिक के साथ मिक्स किया गया है।
साड़ियों की जो भी वैरायटी आएगी, उसमें नेट टेक्सचर का खूब इस्तेमाल होगा। वहीं एम्ब्रॉयडरी में मुगलई और विक्टोरियन टच देखने को मिलेगा। ड्रेसेस के साथ बोल्ड एक्ससरीज जैसे बड़े-बड़े हूप्स, बैंगल्स फैशन में रहेंगे। साड़ियों के साथ हैवी ज्वैलरी का फैशन रहेगा। ये आपके लुक को रॉयल व ग्लैमरस बनाएंगे।
Thursday, February 9, 2012
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment