भारतीय जनता पार्टी के पीलीभीत के प्रत्याशी वरूण गांधी के पास चार करोड़ ८२ लाख की संपत्ति है लेकिन उनके पास कोई वाहन नहीं है ।
पीलीभीत सीट से नामांकन दाखिल करने के साथ दिये हलफनामे के अनुसार वरूण के पास तीन श हैं जिनकी कीमत ८५ हजार रूपये है। उनके खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा कानून समेत पांच आपराधिक मामले हैं जो पिछले माह ही दर्ज किये गये हैं ।
दिल्ली के वसंत विहार में उनकी दो करोड़ ३३ लाख की दुकान है ।
इसके अलावा खान मार्केट में एक दुकान में उनकी पचास प्रतिशत की हिस्सेदारी है जिसकी कीमत २५ लाख रूपये है । नई दिल्ली में ही उनके पास ६३ लाख २५ हजार रूपये का एक फ्लैट है ।
वरूण के पास २० हजार रूपये नगद हैं तथा १६ लाख ४१ हजार रूपये बैंक में जमा हैं । एक लाख ९५ हजार रूपये उन्होंने शेयर में लगाये हैं । इसके अलावा राष्ट्रीय बचत योजना में उनके नाम से ९९ लाख ८४ हजार रूपये हैं । वरूण आभूषणों का भी शौक रखते हैं । सोने, चांदी और पत्थरों में उन्होंने ४३ लाख छह हजार रूपये लगाये हैं । उनके पास एक पेंङ्क्षटग भी है जिसकी कीमत दस लाख दस हजार रूपये है ।
उन्होंने पिछले वित्तीय वर्ष में ४१ लाख ८९ हजार ६८० रूपये आयकर के रूप में तथा २७ हजार १८४ रूपये संपत्ति कर के रूप में जमा किये हैं ।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment