कोर्ट ने दिल्ली पुलिस के कमिश्नर को एक पुलिस अफसर के खिलाफ जांच के भी आदेश दिए हैं , जिसने ए मैरिड कपल पर किस करने के लिए अश्लीलता के आरोप लगा दिए थे।
पिछले साल 4 सितंबर को द्वारिका पुलिस स्टेशन के एएसआई विद्याधर सिंह ने एक मेट्रो पिलर के पास एक कपल को किस करते हुए पकड़ा था। इस कपल ने उन्हें बताया था कि वे मैरिड हैं , इसके बावजूद उन्हें गिरफ्तार किया गया और जमानत पर रिहा किया गया।
जस्टिस एस. मुरलीधर ने पुलिस कमिश्नर से इस बात की जांच करने को कहा है कि एएसआई ने कपल के साथ दुर्व्यवहार क्यों किया।
इससे पहले अपने आदेश में कोर्ट ने साफ कर दिया था कि इस कपल के खिलाफ धारा 294 के तहत दायर अश्लीलता का मामला सही नहीं है। कोर्ट ने कहा कि यह समझे के परे है कि एक यंग मैरिड कपल द्वारा अपने प्यार का इजहार करना , कैसे कानून का उल्लंघन हो सकता है। हालांकि इस कपल का कहना है कि वे किस नहीं कर रहे थे , बल्कि मोबाइल से फोटो खींच रहे थे।
No comments:
Post a Comment