Thursday, April 2, 2009

रंग बदलता टी-पॉट, कमाल का उत्पाद

डिजाइन विभाग में हमारा आज का उत्पाद एक टी-पॉट है. इस पॉट की डिजाइन तो सुंदर है ही लेकिन इसमें एक और विशेषता है. यह पॉट थर्मोक्रोमिक तकनीक से बना है. इससे गर्म या ठंडा होने पर यह अपना रंग बदल लेता है.
सेरेना फियारो द्वारा डिजाइन इस पॉट में चाय बनाने रखिए और जैसे ही चाय गर्म हो जाएगी इस पॉट का रंग भी गहरे लाल रंग से चमकीले लाल रंग में बदल जाएगा. और जैसे ही चाय ठंडी होने लगेगी इसका रंग फिर से गहरा लाल होता जाएगा.
गर्मी की वजह से थर्मोक्रोमिक बॉडी अपना रंग बदल लेती है और यही इस पॉट की विशेषता भी है

No comments:

Post a Comment