Wednesday, April 22, 2009

हाथ जोडे खड़े बदमाश का कर दिया एन्काउंटर !

आगरा ।। पुलिस किस तरह एन्काउंटर करती है, इसका चेहरा मंगलवार को आगरा में देखने को मिला। आगरा की पश्चिमपुरी कॉलोनी में एक घर में डाका डालकर भाग रहे दो बदमाशों को पुलिस ने एन्काउंटर में ढेर कर दिया। लेकिन आगरा के लोकल अखबार 'अकिंचन भारत' में छपी एक फोटो में साफ नजर आ रहा है कि एक बदमाश पुलिस के हाथ आ गया था। वह अफसर के सामने हाथ जोड़ रहा था कि उसे मारा न जाए। इसके बावजूद पुलिस ने उसे गोली मार दी।

बुधवार को आगरा की पश्चिमपुरी कॉलोनी में लुटेरे एक घर में घुस गए और परिवार को बंधक बनाकर लूटपाट की। उसके बाद ये लोग आसपास के घरों की छतों से होते हुए भाग निकले। लेकिन पुलिस इनके पीछे लग गई। एक डकैत ने बचने के लिए बाल्मीकि बस्ती में एक घर में छिपने की कोशिश की। पुलिस इस घर में पहुंची। फोटो में साफ दिख रहा है कि यह बदमाश पुलिस के कब्जे में था। इस बदमाश ने हाथ जोड़कर पुलिस अफसर से कहा कि भले ही जेल भेज दो, लेकिन मुझे गोली मत मारना। इतना कहते-कहते वह सीओ की गोली का शिकार हो गया।

No comments:

Post a Comment