Saturday, March 28, 2009

5 ऐसी चीजें जो आपके सेक्स जीवन में नए रंग भर सकती हैं

क्या आप अपने सेक्स जीवन में निरसता का अनुभव कर रहे हैं? कुछ ऐसे साधारण से उपाय हैं, जो नीरस सेक्स जीवन में नए रंग भर सकते हैं.

हम यहाँ 5 ऐसी वस्तुओं की सूची दे रहे हैं जिनका प्रयोग कर आप खुद देख सकते हैं कि कैसे ये छोटी चीजें आपकी सेक्स जिंदगी में नया उत्साह ला सकती है!
आँखों की पट्टी: सिल्क या अन्य किसी कपड़े की छोटी पट्टी बनाइए और अपने साथी की आँखों को ढक दीजिए. इसके बाद उन्हें सोचने दीजिए कि आप क्या करने वाले हैं. नए प्रयोग कीजिए. आँखों पर पट्टी बंधी होने से आपके साथी को भी कुछ अलग सा अहसास होगा. लुकाछिपी का यह खेल काफी मजेदार साबित हो सकता है. आजमा कर देखिए.
सुगंधित तेल: अच्छी खुश्बू दिलो दिमाग को तरोताज़ा कर देती है. आप अपने शयनकक्ष में कुछ ऐसे सुगंधित तेल रख सकते हैं, जिनका इस्तेमाल मसाज करने मे किया जा सकता हो. यह भी कुछ नया अनुभव देगा.
हथकड़ी: सचमुच की ना सही! किसी भी कपड़े का इस्तेमाल आप हथकड़ी बनाने में कर सकते हैं. बस अपने साथी के हाथ कपडे से बांध दीजिए [ध्यान रखें की उन्हें चोट ना लगे]. इस तरह से कुछ देर के लिए वह आपका गुलाम बन जाएगा (यकीन मानिए इससे उन्हें कोई आपत्ति नहीं होगी). इसके बाद के क्षण आपके होंगे!
बड़ा सा आईना: कभी कभी खुद अपने “वे क्षण” देखना भी रोमांचकारी हो सकता है. तो क्यों ना आप अपने पलंग के पास किसी बड़े आईने को रख दें. इसके नतीजे रोमांचकारी होंगे.
सोफ्टी: रसोईघर में जाएँ और फ्रिज में से सोफ्टी, स्ट्राबेरी, क्रीम, जैम अथवा जेली कुछ भी ले निकाल लीजिए. यह सूची कितनी भी लम्बी हो सकती है. अब यह आपके और आपके साथी के ऊपर है कि आप दोनों इनका किस तरह से इस्तेमाल करते हैं. प्रयोग तो अनेकों हैं. कुछ नया सोचिए
ये सभी प्रयोग सेक्स जीवन और अंतरंग क्षणों में नए रंग भर सकते हैं। लेकिन ये पल बेहद निजी होते हैं, इसलिए आप स्वयं ही जान सकते हैं कि आप दोनों कैसे चरम संतुष्टि पा सकते हैं.

No comments:

Post a Comment