Thursday, March 26, 2009

भारत को गौरान्वित किया रेसुल ने


भारतीय संगीतकार ए आर रहमान के आलावा एक और भारतीय है जिन्‍हें स्‍लमडॉग मिलिनयर के लिए ऑस्‍कर पुरस्‍कार मिला है। वह है केरल निवासी रेसुल पोकुटटी। रेसुल पोकुटटी को फिल्‍म स्‍लमडॉग मिलिनयर में श्रेष्‍ठ ध्‍वनि मिश्रण के लिए इआन टाप और रिचर्ड प्राइक के साथ आस्‍कर पुरस्‍कार मिला है। 36 वर्षीय रेसुल यह पुरस्‍कार प्राप्‍त करने वाले पहले भारतीय है, पुरस्‍कार प्राप्‍त करने के अवसर पर पोकुटटी ने कहा, '' मुझे विश्‍वास नही हो रहा है कि मुझे यह पुरस्‍कार मिला है ....मैं यह पुरस्‍कार अपने देश को समर्पित करता हूं।'' मुम्‍बई में अपनी पत्‍नी और दो बच्‍चों के साथ रहने वाले रेसूल को बालीवुड में संजय लीला भंसाली की फिल्‍म ब्‍लैक से ध्‍वनि मिश्रण करने का ब्रेक मिला था। आस्‍कर पुरस्‍कार से पहले उन्‍हें इसी फिल्‍म के लिए बॉफ्टा पुरस्‍कार भी मिल चुका है
उन्‍होंने फिल्‍म मुसाफिर, जिंदा, ट्रैफिक सिग्‍नल, गांधी माई फादर, सांवरिया, दस कहानियां और 2008 की ब्‍लाक बस्‍टर फिल्‍म गजिनी में ध्‍वनि मिश्रण का काम किया है।

No comments:

Post a Comment