Thursday, March 26, 2009
एपल ने घटाए कंप्यूटर्स के दाम
आर्थिक मंदी के कारण लोगों की खरीदारी की घटती क्षमता को देखते हुए अब एपल ने अपने लैपटॉप की कीमत घटा दी है साथ ही मैक डेस्कटॉप की कपैसिटी भी बढ़ाई है। एपल ने मंगलवार को अपने iमैक, मैक मिनी और मैक प्रो डेस्कटॉप के नए मॉडल्स उतारे। पिछले साल एपल ने मैकबुक नोटबुक की भी नई रेंज उतारी थी।नए प्रोडक्ट्स में 24 इंच का iमैक शामिल है जो एपल का फ्लैगशिप पीसी ब्रांड है। इसमें 20 इंच के iमैक पीसी से दोगुनी मेमोरी और दोगुना स्टोरेज है। लेकिन इसकी कीमत पुराने मॉडल के बराबर यानी 1,499 डॉलर यानी लगभग 75,000 रुपए है।इसके अलावा 1,199 डॉलर और 2,199 डॉलर के नए 24 इंच मॉडल्स भी मार्केट में उतारे गए हैं।एपल ने बिजनेस यूजर्स के लिए नया मैक प्रो डेस्कटॉप पीसी भी उतारा है। इनकी कीमत पिछले मॉडल से 300 डॉलर कम यानी 2,499 डॉलर रखी गई है। इसके अलावा कंपनी ने दो नए मैक मिनी डेस्कटॉप लॉन्च किए हैं इनका स्क्रीन साइज 6.5 इंच लंबा और इतना ही चौड़ा है। इनकी कीमत 599 डॉलर यानी लगभग 30,000 रुपए है।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment