डेटिंग का चलन पश्चिमी जगत में अधिक है, लेकिन अब धीरे धीरे भारत में भी पैर पसार रहा है. इसको हम किसी भी रूप में ले सकते हैं, अपनी महिला मित्र (और सम्भावित प्रेमी) के साथ बाहर खाना खाने जाना भी इसी का एक भाग है.
तो यदि आप किसी के साथ “डेट” पर जाने वाले हैं तो इन बातों का ध्यान रखें :
ओवर स्मार्ट ना बनें. अपनी वास्तविक छवि में ही रहें. धीरे बोलें और आसपास के लोगों के साथ भद्र व्यवहार करें. आपकी साथी को आपका सौम्य रूप ही अच्छा लगेगा.
अपनी पूर्व प्रेमिका या किसी अन्य महिला साथी की बात ना करें. जब आप पहली बार किसी महिला मित्र के साथ बैठे हैं तो कोशिश करें कि आपकी बातचीत का दायरा आप दोनों तक ही सिमित रहे.
अपनी समस्याएँ सुनाना ना शुरू करें. यह सही है कि समस्याएँ बाँटने से दु:ख कम हो जाता है, लेकिन हर मौके पर नहीं. खुश दिखने का प्रयत्न करें.
अपनी मित्र को भी बोलने दें. एक अच्छा वक्ता अच्छा श्रोता भी होता है. उनकी बात सुनें और समझें. उन्हें यह अहसास ना होने दें कि आपको उनकी बात में रूची नहीं.
उनकी प्रशंसा करें. प्रशंसा किसे पसंद नहीं, और विशेष रूप से महिलाओं को प्रशंसा काफी अच्छी लगती है. तो उनकी सुंदरता से लेकर उनके पर्स तक कई प्रंशसनीय बातें हो सकती है, ढुंढे और प्रशंसा करें.
अंत में, कभी भी सेक्स के लिए ना भागें. कभी भी उन्हें यह अहसास ना होने दें कि आपको उनकी जरूरत मात्र उस “एक ही वजह” के लिए है. अपने रिश्ते को गहराने और एक दूसरे को समझने के लिए समय दें.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment