Saturday, March 28, 2009

वरुण का समर्पण, जेल भेजे गए


पीलीभीत। भड़काऊ भाषण मामले में भाजपा के युवा नेता एवं पीलीभीत संसदीय सीट से प्रत्याशी वरुण गांधी को शनिवार को अदालत में समर्पण के बाद न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। अदालत वरुण की जमानत याचिका पर 30 मार्च को सुनवाई करेगी।
इससे पहले, अदालत पहुंचे वरुण गांधी ने कहा कि मैं अपने सिद्धांतों से पीछे हटने को तैयार नहीं हूं और मैं इसके लिए जेल जाने को भी तैयार हूं। इस बीच, जिला पुलिस ने किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए भाजपा के लगभग 50 कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया है।
वरुण गांधी की याचिका इलाहाबाद हाईकोर्ट में खारिज होने के बाद उनकी गिरफ्तारी की संभावनाएं व्यक्त की जा रही थी। वरुण ने दिल्ली हाईकोर्ट में याचिका दायर कर अग्रिम जमानत ले रखी थी जो शुक्रवार रात 12 बजे तक थी। वरुण ने कल अपनी जमानत याचिका दिल्ली हाइकोर्ट से वापस ले ली थी।
जहां वरुण खेमा इस घटनाक्रम से राजनैतिक लाभ मिलने के प्रति आशान्वित हैं, वहीं पार्टी नेतृत्व इस विचार से सहमत नहीं है।
गौरतलब है कि पीलीभीत संसदीय सीट से अपने राजनीतिक कैरियर की शुरूआत करने की तैयारी में लगे वरुण गांधी उत्तर प्रदेश के इस क्षेत्र में कथित संप्रदाय विरोधी भाषण के कारण सुर्खियों में आ गए थे। इस सीट का प्रतिनिधित्व वरुण की मां मेनका गांधी करती रही हैं। वरुण के भाषण की सीडी में मुस्लिम विरोधी बातें होने के कारण चुनाव अधिकारियों ने पीलीभीत में वरुण के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने का निर्देश दिया था।

No comments:

Post a Comment