Saturday, March 28, 2009

ऐश्वर्या क्यों नहीं बनी बार्बी


पहले खबर थी कि ऐश्वर्या राय बार्बी के रूप में रेम्प पर चलेंगी. लेकिन अंत मे बाजी मारी कटरीना कैफ ने. कटरीना कैफ लेक्मे इंडिया फैशन वीक के दौरान बार्बी बनकर प्रस्तुत हुई और दुनिया भर की सुर्खियाँ बटोर ली. कुछ सुत्रों के अनुसार ऐश्वर्या राय ने स्वयं ही बार्बी बनने से इंकार किया था और इसकी वजह समय की कमी बताई जा रही है. इससे पहले भी ऐश्वर्या के पास बार्बी बनने का प्रस्ताव आया है लेकिन तब भी उन्होने इसे स्वीकार नही किया था. लेकिन इस बार बार्बी बनाने वाली कंपनी मेटल ने ऐश्वर्या राय की जगह कटरीना कैफ को ले लिया

No comments:

Post a Comment