Thursday, March 26, 2009
स्लमडॉग..के अजहरूददीन की झुग्गी टूटेगी
फिल्म स्लमडॉग मिलियनेयर के बाल कलाकार अजहरूददीन इस्माइल की झुग्गी को एक हफ्ते के अंदर तोड़ दिया जाएगा। तारपुलीन कवर से बने उसके घर में उसकी कानी मां और तपेदिक की बीमारी से पीडि़त पिता रहते है। बृहानमुम्बई नगर परिषद के अनुसार अजहरूउदीन का घर मीडिया मे आने की वजह से हमारी नजरों में आया कि उसका घर अवैध जमीन पर है। यह जमीन खेल के मैदान के लिए आवंटित की गई है। सहायक नगरपालिका आयुक्त उमाशंकर मिस्त्री ने कहा कि जहां अजहरुद्दीन का घर है वह खेल के मैदान की जमीन है। इसलिए वहां के सभी अवैध मकान ढहा दिए जाएंगे।अजहरूददीन ने कहा कि वह चाहता है कि कोई अच्छी जगह मिले जहां उसका परिवार सुकून से रह सके। हालांकि महाराष्ट्र सरकार ने अजहरूददीन के साथ तीन और कलाकारों को मुफ्त में फ्लैट देने की घोषणा की थी लेकिन अभी उसके बारे मे कुछ भी पता नही चल पाया है।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment