Saturday, March 28, 2009

वे बातें जो युगल बेडरूम में सुनना पसंद करते हैं

प्रशंसा सभी को प्यारी होती है और प्रेम से कहे गए दो शब्द भी जादू कर जाते हैं. शयनकक्ष में ये बातें बहुत महत्वपूर्ण होती हैं. वैसे तो प्रेम दो व्यक्तियो के बीच का एक बेहद निजी संबंध होता है, परंतु फिर भी आप प्रस्तुत लेख से कुछ टिप्स अवश्य ले सकते हैं. ये वे बातें हैं जिन्हे महिलाएँ और पुरूष शयनकक्ष में सुनना पसंद करते हैं. मैं तुम से बेहद प्यार करता हूँ: ढाई अक्षर का यह शब्द “प्यार” यदि दिल से कहा जाए तो जादू कर सकता है. हालाँकि यह सही है कि एक दूसरे के प्रति प्रेम को हर बार जाहिर करना आवश्यक नहीं है, परन्तु आप यदि अपनी पत्नी से यह कहेंगे कि “आप उनसे बेहद प्रेम करते हैं”, तो उन्हें बेहद अच्छा लगेगा.
महिलाओं को अपने मित्र और पति से यह अपेक्षा रहती है कि वे उन्हें “विशेष” होने का अहसास कराएँ, और उसके लिए इन दो शब्दों से बेहतर विकल्प और क्या हो सकता है?
तुम काफी हॉट हो:
महिलाएँ अपने लूक, व्यक्तित्व और देह के प्रति काफी सचेत होती हैं. इसलिए प्रशंसा में कहे गए ये शब्द काफी प्रभाव पैदा करते हैं. आपकी पत्नी अथवा महिला मित्र को आपके लिए विशेष होने का अनुभव काफी आत्मसंतुष्टि देगा.
तो जब भी आप अकेले हों और मूड में हों तो यह जरूर कहें कि “तुम काफी हॉट लग रही हो!”
आज की रात यादगार बनाते हैं:
बायोलोजिक रूप से देखा जाए तो पुरूष सेक्स के प्रति अधिक उत्साहित होते हैं. वे हमेशा कुछ नया करना चाहते हैं. परंतु महिलाओं की ईच्छाएँ अलग होती हैं और उन्हे सेक्स के प्रति उतनी आशक्ति नहीं होती.
लेकिन फिर भी कभी कभी यदि आप अपने पति से यह कहेंगी कि आज की रात “यादगार” रहेगी तो उन्हें निसंदेह अच्छा लगेगा. इससे आपके पति अथवा मित्र का आत्मविश्वास जगेगा और उन्हें अहसास होगा कि आपको उनकी परवाह है, और आप भी सेक्स के प्रति उत्साहित हैं.
जी चाहता है बस तुम्हें देखता रहूँ: यह एक आम धारणा है कि पुरूष सेक्स के प्रति अति सवेंदनशील होते हैं. यह धारणा एकदम गलत भी नहीं है. इसलिए आपको चाहिए कि आप अपनी पत्नी को यह अहसास कराएँ कि आपके लिए फोरप्ले का उतना ही महत्व है जितना सेक्स का.
उन्हें अहसास कराएँ कि आपको उनकी जरूरत बस उन कुछ क्षणों के लिए ही नहीं बल्कि हर समय है. यह ऐसी बात है जो हमेशा बोलने की आवश्यकता भी नहीं होती. यदि आप सचमुच उनसे बेहद प्यार करते हैं तो यकीन मानिए आपकी आँखें ही बोल देंगी. बस इतना ध्यान रखें कि महिलाओं को सेक्स के प्रति तैयार होने में समय लगता है. इसलिए उन्हें पूरा समय दें.
मैं कई बार इन पलों के बारे में सोचती हूँ: अग्रणी सेक्सोलोजिस्ट और मनोवैज्ञानिकों का मत है कि पुरूषों मे फेंटेसी में जीने की दर महिलाओं की अपेक्षा अधिक होती है. इसलिए उन अंतरंग क्षणों के दौरान यदि आप अपने पति से यह कहें कि आपने कई बार इन पलों को फेंटेसी में जीया है तो उन्हें अच्छा ही लगेगा.
इससे उन्हें यह अहसास भी होगा कि आप इन पलों को उनकी गैर मौजूदगी में भी याद रखती हैं.

No comments:

Post a Comment