
बरसात का मौसम है तो प्रेम की बातें होनी स्वाभाविक ही है! जब बारिश की फुआरें रोमांचित कर रही हों तो अपने साथी के साथ बाहर निकल जाएँ और इस मौसम का आनंद लें. मानसून के दौरान प्रेम और सेक्स का आनंद उठाने के कई तरिके हो सकते हैं. इनमें से कुछ इस प्रकार हैं:
प्रेम में भीगना:
अपने साथी के साथ बारिश में भीगने का आनंद उठाएँ. और कुछ नहीं तो छत पर ही चले जाएँ. उसके बाद साथ स्नान का आनंद लें और साथ में प्रेम का भी.
लम्बी ड्राइव:
यदि आपको लोंग ड्राइव पसंद है तो मानसून के समय में तो इसका रोमांच दुगना हो जाता है. अपने साथी के साथ लोंग ड्राइव पर निकल जाएँ. ठंडे मौसम और बारिश की फुआरों के बीच प्यार भरी बातों का आनंद लें. उसके बाद आप दोनों ही जल्द से जल्द घर लौटना चाहेंगे!
गर्म अल्पाहार:
मानसून के मौसम में गर्म अल्पाहार का आनंद ही कुछ और होता है. प्रेम भरी बातों के बीच गर्मागर्म भुट्टे का आनंद उठाएँ. साथ खाएँ और आनंद उठाएँ.
ट्रेकिंग और केम्पिंग:
इस मौसम में ट्रेकिंग खतरनाक हो सकती है लेकिन इसका अपना रोमांच भी है. यदि ट्रेकिंग ना भी हो तो किसी दुरस्थ स्थान पर केम्प का मज़ा लिया जा सकता है. और भीगे मौसम में अलाव की गर्मी में आप प्रेम को नया आयाम भी दे सकते हैं.
गर्म मौसम और फिल्म:
सप्ताहांत है तो घर जल्दी आने की सोच सकते हैं और उसके बाद डीवीडी पर कोई रोमांटिक फिल्म साथ देखने का कार्यक्रम बना सकते हैं. फिल्म देखने के लिए अपने बेडरूम को चुनें और रजाई ओढकर फिल्म और "गर्म मौसम" में प्रेम का मज़ा लें.
No comments:
Post a Comment