Tuesday, September 1, 2009

वह क्या है जो विवाह को टिकाए रखता है?


क्या प्यार विवाह का सबसे महत्वपूर्ण अंग है? क्या प्यार की वजह से ही विवाह लम्बे समय तक टिकते हैं? यदि ऑस्ट्रेलिया में करवाए गए एक सर्वे के नतीजों पर गौर करें तो ऐसा नहीं है. इस सर्वे के नतीजे बताते हैं कि विवाह को बचाए रखने में प्यार का वस्तुत: कोई योगदान नहीं होता, वरन जो चीजें विवाह संबंध बनाए रखने में कारगर साबित होती हैं वे हैं उम्र, पहले के संबंध और धुम्रपान और शराब पीने जैसी आदतें.

यह शोध ऑस्ट्रेलिया नेशनल विश्वविद्यालय के संशोधकों ने की और इसके लिए 6 साल तक 2500 विवाहित अथवा एक साथ रह रहे जोड़ों के ऊपर नज़र रखी गई. इस संशोधन से पता चला कि वह एक चीज जो तय करती है कि जोड़े साथ में रहेंगे कि नहीं वह है – पैसे.

एक ऑस्ट्रेलियन अखबार की खबर के अनुसार एक सर्वे से जुड़े संशोधकों ने यह भी पाया कि ऑस्ट्रेलिया में होने वाले कुल विवाह या लीव-इन-रिलेशनशिप के ¼ केस 6 साल के भीतर टूट जाते हैं. 25 वर्ष आते आते लगभग आधी शादियाँ टूट जाते है.

शोध में यह भी पाया गया कि यदि कोई पति अपनी पत्नी से 9 साल या अधिक बड़ा हो अथवा यदि किसी पुरूष ने 25 वर्ष आयु से पहले शादी की हो तो उनकी शादी टूटने के आसार दूगने अधिक होते हैं. इसके अलावा यदि किसी महिला को बच्चे प्राप्त करने की तीव्र आकांक्षा हो तो भी शादी अधिक नहीं टिकती.

यह शोध ऑस्ट्रेलिया के समाज के ऊपर आधारित है और पूरे विश्व की सोच को परिलिक्षित नहीं करता है. विशेषरूप से भारत जैसे देश की संस्कृति ऑस्ट्रेलिया की संस्कृति से काफी अलग है. इसलिए इन नतीजों को भारत के ऊपर भी लागू नहीं किया जा सकता.

No comments:

Post a Comment