' डेली मेल ' में छपी एक खबर के मुताबिक न्यू जीलैंड के वेलिंगटन यूनिवर्सिटी के नेतृत्व वाली एक इंटरनैशनल रिसर्च टीम ने पाया है कि करीब 50 फीसदी पुरुषों की पहली नजर महिलाओं के ब्रेस्ट पर पड़ती है। यही नहीं पुरुष महिलाओं के शरीर के किसी अन्य हिस्से के मुकाबले ज्यादा समय तक ब्रेस्ट ही देखते हैं।
रिसर्च में पाया गया है कि पहली नजर में करीब एक तिहाई कमर और नितंब , जबकि 20 फीसदी से कम लोग चेहरा देखते हैं।
हालांकि , दावा किया गया है कि इसका कारण क्रमानुगत विकास हो सकता है , क्योंकि बड़े ब्रेस्ट और पतली कमर वाली महिलाओं में महिला हॉर्मोन ओस्ट्रोजेन का स्तर ज्यादा होता है और वैसी महिलाओं की प्रजनन क्षमता ज्यादा होती है।
शोध में रिसर्चरों ने एक ही महिला की विभिन्न विषयों पर 6 तस्वीरें पेश कीं , जिनमें आकार को डिजीटल तरीके से बढ़ाया या घटाया जा सकता था। उन्होंने उन हिस्सों को रिकॉर्ड किया जिन्हें पुरुषों ने पहले देखा , कितनी बार देखा और कितने समय तक देखते रहे। यह सब दर्ज करने के लिए उन्होंने 2 कैमरों और मिरर का इस्तेमाल किया , ताकि आंख की गतिविधि को मापा जा सके।
रिसर्चरों ने कहा कि पुरुषों ने ब्रेस्ट देखने में ज्यादा समय लगाया और अन्य हिससे के मुकाबले वहां उनकी नजरें ज्यादा टिकी रहीं।
No comments:
Post a Comment