Tuesday, September 1, 2009

रिलेशनशिप रहेगी सदा जवां

कुछ बातों का ध्यान रखा जाए तो शादीशुदा जिंदगी को आप आसानी से जवां बनाए रख सकते हैं। आइए देखें कौन सी बातें हैं ये :


सेक्स न भूलें
हमेशा इस बात का ध्यान रखिए कि सेक्स कभी भी आपकी प्रायोरिटी लिस्ट से बाहर ना हो। इसके लिए आपको पहले से ही यह तय करना होगा कि आपके प्यार करने का वक्त क्या होगा। भले ही यह सुनने में अजीब लगे, लेकिन सेक्सुअल लाइफ को स्मूद रखने के लिए हैं।

तारीफ करें
अपने पार्टनर को रोजाना किसी न किसी बात के लिए कॉम्प्लिमेंट देते रहें। इससे आपकी रिलेशनशिप को सपोर्ट मिलेगा। साथ ही इससे आपकी उन दिनों की यादें ताजा बनी रहेंगी, जब आप शादी से पहले एक-दूसरे के साथ छिप-छिपकर रोमांटिक वक्त बिताया करते थे।

मददगार बनें
घर का काम किसी भी कपल के बीच झड़प की वजह बन सकता है। इसलिए बेहतर होगा कि आप पहले ही अपना काम बांट लें। इससे आप साथ में काम करेंगे और बहस भी नहीं होगी। खास बात यह है कि अगर आप घर के काम में पत्नी की मदद करेंगे, तो उसकी सेक्स इच्छा बढ़ जाएगी। दरअसल, घर का काम महिलाओं की सेक्स इच्छा कम करने की इकलौती वजह है।

स्पेशल बेडरूम
आपका बेडरूम आपके सपनों की दुनिया की तरह होना चाहिए। उसका लुक ऐसा होना चाहिए मानो वह आपको इंवाइट कर रहा हो। इसके लिए आप रूम में सेंट वाली कैंडल्स और अपनी पिक्चर्स का इस्तेमाल कर सकते हैं। ध्यान रहे कि बेडरूम में लैपटॉप, टीवी और किसी भी दूसरे काम पर बैन होना चाहिए।

डिस्कस करें
अगर आप अपने किसी फ्यूचर प्लान को लेकर सहमत नहीं हैं, तो इस पर डिस्कशन किया जा सकता है। ध्यान रहे कि एक-दूसरे पर आरोप लगाने से बात बिगड़ सकती है। इसलिए आपसी प्रॉब्लम्स को प्यार से ही सुलझाने की कोशिश करें।

रोमांस विद डांस
कभी-कभी लाइट म्यूजिक पर डांस करना आपको फिर से पुराने दिनों की याद दिला सकता है। साथ में डांस करने से आपके दिमाग के साथ बॉडी का भी मिलन होता है। इस तरह की छोटी-छोटी एक्सरसाइज से बॉडी में डोपेमाइन रिलीज होता है और खुशियों में बढ़ोतरी होती है। इसका असर आपको बेडरूम में देखने को मिलेगा।

No comments:

Post a Comment