Saturday, September 12, 2009

जानिए क्या है ‘सेक्स” का सही समय


क्या आप जानते हैं सेक्स का सही समय क्या है? बात अजीब लग सकती है लेकिन ब्रिटेन के नागरिकों की बात करें तो रात 10.15 बजे का समय सेक्स के सबसे उपयुक्त होता है क्योंकि करीब आधे ब्रिटिशर इस समय अपने प्रेमी के साथ अंतरंग क्षण बीता रहे होते हैं.

सेक्स के लिए दूसरा सबसे उपयुक्त समय है
शुक्रवार रात 9 बजे


द डेली एक्सप्रेस में छपी एक खबर के अनुसार कुछ संशोधकों ने करीब 5000 लोगों का सर्वे कर उपरोक्त नतीजा निकाला. लेकिन रात 10.15 का समय ही सेक्स के लिए उपयुक्त क्यों? अधिसंख्य ब्रिटिश पुरूषों का जवाब था – ताकि रात 10.30 बजे फूटबाल की हाईलाइट्स बिना किसी व्यवधान के देखी जा सके!

इस सर्वे के नतीजे बताते हैं कि सेक्स के लिए दूसरा सबसे उपयुक्त समय है शुक्रवार रात 9 बजे और तीसरा सबसे उपयुक्त समय है रविवार सुबह 9.30 बजे.

लेकिन क्या अंतरंग क्षणों को पहले से तय समय में बांधा जा सकता है. यह सर्वे कराने वाली साइट के प्रवक्ता का कहना है कि – इस सर्वे से पता चलता है कि प्यार खत्म हो गया है. अब लोग अपनी सुविधा के अनुसार सेक्स करते हैं. आज लोगों की जिंदगी में सेक्स का अधिक महत्व नहीं रह गया है.

No comments:

Post a Comment