जर्नल 'नेचर' में प्रकाशित ब्रिटेन की ब्रुनेल यूनिवर्सिटी द्वारा कराए गए मनोवैज्ञानिक अध्ययन के मुताबिक रात बिताने के लिए किसी महिला का चयन करने के मामले में जर्मनी के पुरुष अमेरिकी और इटैलियन पुरुषों की तुलना में अधिक उत्सुक होते हैं।
अध्ययन के दौरान अमेरिका, जर्मनी और इटली में 400 से अधिक छात्रों और इतनी ही संख्या में छात्राओं से इस बारे में सवाल पूछे गए। इसका उद्देश्य यह पता लगाना था कि किसी पुरुष या महिला का शारीरिक आकर्षण उसके साथ उसके फ्लैट में जाने या हमबिस्तर होने में क्या भूमिका निभाता है।
रिसर्चर्स ने बताया कि उनसे हल्के बदसूरत, साधारण आकर्षक या बेहद आकर्षक लोगों को रैंकिंग देने को कहा गया। पुरुषों और महिलाओं ने इस बारे में अलग-अलग राय दी।
अध्ययन के दौरान पुरुष साधारण या अपवाद स्वरूप सुंदर महिलाओं को पसंद करते नजर आए। वहीं दूसरी ओर, महिलाओं ने उन पुरुषों के फ्लैट में जाने या उनके साथ हमबिस्तर होने की इच्छा जताई जो बेहद आकर्षक हैं।
No comments:
Post a Comment