Sunday, September 13, 2009

पति संतुष्ट नहीं कर पाते, क्या करूं?

मैं एक शादीशुदा लड़की हूं।

हमारी
शादी को एक साल हो चुका है। शादी से पहले मैं किसी और लड़के से प्यार करती थी। उससे मेरी शादी नहीं हो पाई। मैंने शादी के बाद अपने पति को बहुत प्यार दिया है। वह भी मुझे बहुत प्यार करते हैं। लेकिन कुछ टेंशन के चलते वह मुझे शादीशुदा जिंदगी का सुख नहीं दे पा रहे हैं।

मैं उनको भरपूर प्यार देती हूं। वह मुझसे संतुष्ट भी हैं। मैंने उनको कभी भी यह महसूस नहीं होने दिया कि मैं उनसे संतुष्ट नहीं हूं। शायद इसी कारण हमारा बच्चा भी नहीं ठहर रहा है। मैं एक वर्किन्ग लेडी हूं। अपने इस आंतरिक तनाव के कारण मैं अपने पुराने बॉयफ्रेंड के बारे में सोचने लग जाती हूं। मेरे कई और पुरुष मित्र भी हैं। मैं अपने को उनकी और आकर्षित होता महसूस कर रही हूं। हालांकि मैं यह बिल्कुल नहीं चाहती। समझ नहीं आता कि मैं क्या करूं। कृपया मेरा मार्गदर्शन करें।
सारिका , दिल्ली

हमारी एक रीडर अपनी इस समस्या पर आपसे कुछ सुझाव चाहती हैं। अगर आपके पास कोई सलाह , कोई सुझाव हो तो ज़रूर बताएं। हो सकता है , आपकी एक छोटी - सी सलाह उनकी ज़िंदगी की दिशा बदल दे।

No comments:

Post a Comment