एक शीर्ष रक्षा विशेषज्ञ भारत वर्मा के अनुसार चीन भारत पर हमला कर सकता है. वर्मा ने अपनी बात 'इंडियन डिफेंस रिव्यू' में लिखी है.
वर्मा के अनुसार चीन आंतरिक असंतोष, बढ़ती बेरोजगारी और वित्तीय समस्याओं से लोगों का ध्यान हटाने के लिए 2012 तक भारत परहमला कर सकता है.
लेकिन भारत ही क्यों? इसका जवाब यह है कि भारत चीन के लिए आसान शिकार है. चीन जापान और दक्षिण कोरिया पर हमला नही करना चाहेगा, लेकिन भारत पर हमला करने से उसके कई मकसद सिद्ध होते हैं. चीन भारत के उत्तरपूर्व पर हमला कर अरूणाचल प्रदेश कब्जाना चाहेगा.
चीन पाकिस्तान के हाशिए पर जाने से निराश है और अब वह भारत पर निर्णायक हमला करना चाहेगा.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment