Tuesday, July 14, 2009

आकर्षक पुरुष से रहें दूर

लंदन । लीजिए सेक्स पर एक और रिपोर्ट गौर फरमाने के लिए आपके सामने है। नई रिपोर्ट बताती है कि आकर्षक या सुंदर पुरुष की बच्चे पैदा करने

की कुव्वत कुरूप या अच्छे न दिखने वाले पुरुषों की तुलना में कम होती है।

यह कितना सच है यह पता नहीं, लेकिन इस ख़बर से कई सुंदर पुरुषों के 'पुरुषोचित अहम' पर चोट लगनी तय है। इस रिपोर्ट के पीछे जो तर्क रखा गया है उसके मुताबिक आकर्षक पुरुष सेक्स के दौरान कुरूप या कम आकर्षक पुरुषों की तुलना में कम स्पर्म रिलीज करते हैं। यह नतीजा निकाला है यूनिवर्सिटी कॉलेज ऑफ लंदन और दुनिया की मशहूर यूनिवर्सिटी ऑक्सफोर्ड ने।

No comments:

Post a Comment