Wednesday, July 8, 2009

पुरुषों के ख्वाब में 'मिस एवरेज'

कौन कहता है कि पुरुष बस फिगर और फीचर्स के पीछे ही भागते हैं। जब भी बात महिलाओं के आकर्षण का पैमाना देखने की होती है, तो वे मिडल डिजिट पर जाना बेहतर समझते हैं:

विद्या बालन, असिन, काजोल और रानी मुखर्जी जैसी हीरोइनें भले ही साइज परफेक्ट नहीं हैं, लेकिन इनके चाहने वालों की संख्या करीना कपूर से कहीं ज्यादा है। विद्या जैसी हीरोइनों की दीवानगी यह दिखाती है कि पुरुष महिलाओं को महज फिगर और फीचर्स के पैमाने पर ही नहीं तोलते। यानी पुरुषों को पसंद आने के लिए महिलाओं को साइज जीरो होने या परफेक्ट टेन तक पहुंचने की जरूरत नहीं है।

दरअसल, हाल में हुई एक स्टडी बताती है कि पुरुषों को मॉडल की तरह परफेक्ट शेप वाली लड़कियों की बजाय गर्ल-नेक्स्ट डोर इमेज की लड़कियां ज्यादा पसंद आती हैं। बेशक इस तरह की लड़कियां कभी प्लेबॉय में फीचर नहीं हो सकती हैं, लेकिन पॉइंट यह भी है कि उन्हें जिम में खूब कसरत करने की भी जरूरत नहीं है। कम से कम पुरुषों का ध्यान खींचने के लिए तो उन्हें ऐसा करने की जरूरत बिल्कुल भी नहीं पड़ेगी।

अब सवाल उठता है कि पुरुषों को पसंद आने वाली यह 'मिस एवरेज' हैं कैसी? स्टडी के अनुसार, वह 5 फुट 4 इंच हाइट, 30 वेस्ट और 40 हिप्स वाली महिला है। जाहिर है, इस एवरेज फिगर के लिए महिलाओं को कुछ खास करने की जरूरत नहीं होती।

यानी अगर आप पुरुषों की नजरों में उतरने के लिए फिटनेस सेंटर में खूब पसीना बहाती हैं और परफेक्ट शेप पाने के लिए किसी भी हद तक जा सकती हैं, तो क्या इस मेहनत का आपको कोई नतीजा नहीं मिलेगा? फिटनेस ट्रेनर अजीत शेट्टी कहते हैं, 'एवरेज लुक्स वाली महिलाओं को पुरुष आसानी से मना लेते हैं, इसलिए वे ऐसी महिलाओं को प्रिफर करते हैं। उन्हें ऐसी महिलाएं कम पसंद आती हैं, जो खुद को पूरा मान देती हैं और अपनी बॉडी का पूरा ख्याल रखती हैं। कहीं न कहीं उनके मन में यह चाहत भी होती है कि वे अपने पार्टनर से ज्यादा अट्रैक्टिव दिखें। वे महिला का अपनी ओर देखना ज्यादा पसंद करेंगे, बजाय इसके दूसरे पुरुष उनके साथ चल रही महिलाओं को देखें।'

तो क्या 'मिस एवरेज' को पसंद करना लुक्स को लेकर पुरुषों में असुरक्षा की भावना दर्शाता है? डिजाइनर टीना विंसेंट इस बात से पूरी तरह सहमत तो नहीं हैं, लेकिन उनको यह स्टडी बेहद मजाकिया और अविश्वसनीय लगती है। वह कहती हैं, 'महिलाओं के लिए 'मिस परफेक्ट' बनना ज्यादा मुश्किल नहीं है। फिर उनकी मदद के लिए तमाम ब्यूटी प्रॉडक्ट्स हैं। हां, अगर पुरुष सिर्फ 'मिस एवरेज' के सपने देखते हैं, तो उनके लिए ऐसी महिला को पाना लगभग नामुमकिन है। हालांकि इस स्टडी को गंभीरता से लिया जाए, तो इससे वही पुराना निष्कर्ष ही निकलता है कि लाइफ में सेटल होने के लिए पुरुष महिला के लुक्स से ज्यादा उसकी पर्सनैलिटी पर ध्यान देते हैं।'

लेकिन इस स्टडी ने तमाम सवाल भी खड़े किए हैं। मसलन अब तक पुरुषों पर यही आरोप लगते आए हैं कि वे बेहतर लुक्स व फिगर वाली गर्लफ्रेंड मिलते ही पहले वाली को भूल जाते हैं। तो यह स्टडी क्या पुरुषों की स्मार्टनेस दिखाती है या अभी तक उन्हें गलत समझा जाता था? डिजाइनर जूली वर्गीज कहते हैं, 'मेरा मानना है कि भरे शरीर वाली महिलाओं को पुरुष बेहद पसंद करते हैं। भले ही वे महिला की साइज जीरो बॉडी को जरा गौर से देखें, लेकिन ऐसी महिलाएं उन्हें हॉट नहीं लगतीं। इस मामले में उनकी पसंद थोड़े वॉल्यूम वाली बॉडी ही होगी। हालांकि इस बात से भी इंकार नहीं किया जा सकता कि पसंद को लेकर पुरुष की चॉइस बदलती रहती है। एक दिन उन्हें काइरा नाइटी हॉट लगती हैं, तो अगले दिन उनकी पसंद स्कारलेट जॉन्सन हो जाती हैं।'

तो भले ही कहने वाले कुछ भी कहें, लेकिन इस स्टडी से इतना तो तय है कि हैवी हिप्स, थोड़ी बड़ी वेस्ट लाइन वाली महिलाओं पर फिदा होने वाले भी कम नहीं हैं। ऐसे में अगर करीना या किसी दूसरी मॉडल सरीखी महिलाओं को देखकर आप खुद को लेकर कॉन्शस व इनसिक्योर फील करती हैं, तो इन फीलिंग्स को भुलाकर देखें। यकीन मानिए, आपके दीवानों की लाइन भी लंबी होगी!

No comments:

Post a Comment