Wednesday, July 8, 2009

क्या होती है सेक्सी ड्रीम की हकीकत

अगली बार जब शबाब की रंगीनियां आपके ख्वाबों को सराबोर कर दें तो जागने पर अपनी बेताबियों पर शर्मसार न हों क्योंकि यह सिर्फ आपके खयालों की


आवारगी का नतीजा नहीं है।

दरअसल, एक नई किताब में यह दावा किया गया है कि सपनों में खुद को सेक्स से मदहोश पाने के कुछ ऐसे भी मायने हो सकते हैं जो आप पर आसानी से उजागर नहीं होते। डॉ पॉम स्पर ने अपनी किताब 'ड्रीम्स एंड सिंबल्स: अंडरस्टैंडिंग यॉर सबकांशस डिजायर्स' में लोगों के बिस्तर पर के रहस्यों का खुलासा किया है।

डॉ स्पर कहती हैं, 'आप सेक्स के सपने देखते हैं और आप उत्तेजना के साथ जागते हैं, तो क्या कभी सोचा है कि ये एहसास कहां से आते हैं। इन सपनों के मायने कुछ और भी हो सकते हैं। आपके साथी या जिसे आप बेपनाह चाहते हैं, ये उससे जुड़े नहीं होते हैं।'

डॉ स्पर कहती हैं कि सपने की दुनिया आपके यथार्थ की दुनिया से एकदम परे हो सकती है। सपने में ऑफिस में बॉस के साथ आप सेक्स कर रहे हैं, जबकि आप उसे पसंद तक नहीं करते। भरे कमरे में खुद को अजनबियों के सामने नाचता हुआ पाते हैं, जबकि आपने जिंदगी में कभी भी यह नहीं किया है।

उन्होंने कहा, 'मैंने बरसों लोगों के ख्वाबों का विश्लेषण करके इसकी वजह जान ली है कि सेक्स से भरे सपनों के कुछ छुपे हुए मायने हो सकते हैं।' ब्रिटिश अखबार 'ऑफ द र्वल्ड' ने डॉ स्पर के हवाले से खबर दी कि अमूमन आने वाले सपनों की तरह सेक्स भरे ख्वाबों के मायने वैसे नहीं होते जैसे ये दिखते हैं।

डॉ स्पर बताती हैं कि लोग अमूमन अपने पुराने साथी के साथ सेक्स के सपने देखते हैं, जबकि वे एक नए रिश्ते में होते हैं। यह एक आम बात है। इसमें कुछ भी असामान्य नहीं है।

No comments:

Post a Comment