क्वीन्सलैंड के एक अस्पताल की पूर्व नर्स ने बताया कि अस्पतालों में हालात बेहद खराब हैं। वह और उसकी तीन साथी अब वेश्यालयों में काम कर रही हैं। जेन्ना(काल्पनिक नाम) बताती हैं कि हम वहां काफी बेहतर हालात में हैं। न तो हमारे पास काम का इतना बोझ है और ना ही पैसे की कोई कमी।
वह बताती हैं कि इससे पहले वह जिस अस्पताल में काम करती थीं , वहां के हालात काफी खराब थे। स्टाफ की भारी कमी थी। हमें सैलरी भी बहुत कम मिलती थी। तंग आकर मैंने इस पेशे को छोड़ दिया। जेन्ना बताती हैं कि उन्होंने अपने इस नए पेशे को अपने परिवार से छिपाकर रखा है।
वह बताती हैं , ' मैं घर से अपनी नर्स की यूनिफॉर्म और आईडी कार्ड के साथ निकलती हूं और वहां जाकर कपड़े बदल देती हूं। ' उधर , इस बारे में हेल्थ मिनिस्टर स्टीफन रॉबर्टसन कहते हैं कि नर्सों का इस तरह थे वेश्यालय का रुख करना दुर्भाग्यपूर्ण है।
No comments:
Post a Comment