
सेंट्रल लंदन में मॉडल एमी डायमंड पॉलिटिकल पार्टी लिबर्ट्स को प्रमोट करने पहुंचीं। इस मौके पर उनका पूरा बदन नीले रंग के यूरोपियन फ्लैग की तरह पेंट में डूबा नज़र आया। दरअसल आने वाले यूरोपियन इलेक्शन को ध्यान में रखते हुए लिबर्ट्स पॉलिटिकल पार्टी को प्रमोट के लिए रखा गया था यह खास

सेंट्रल लंदन में हाउस ऑफ पार्लमंट के बाहर इस खास यूरोपियन यूनियन फ्लैग की तरह पेंट में सजी ब्रिटिश मॉडल लिबर्ट्स पार्टी के लिए कैंपेन करती नज़र आईं। इस कैंपेन के जरिए यूरोपियन पार्लमंट के सदस्यों से उनके अनाप-शनाप खर्चों को बताने की डिमांड की गई है।

मीडिया के सामने पॉलिटिकल पार्टी लिबर्ट्स के पक्ष में एक बैनर के साथ नज़र आई मॉडल, जिसपर लिखा था 'वी डिमांड एक्सपोज़र'। इस कैंपेन के जरिए लिबर्ट्स पार्टी यूरोपियन पार्लमंट के सदस्यों के फालतू खर्चों के बिल के साथ उन्हें बेनकाब करने की कोशिश में है।

दरअसल हाल ही में ब्रिटिश मीडिया में इस बात का खुलासा हुआ है कि मंत्रियों ने किस तरह अपने अनाप-शनाप खर्च मसलन घर के पर्दे, दो-दो फ्लैट का किराया, पॉर्न विडियो का रेंट जैसी चीजों के बिल भी सरकारी खर्च में जोड़ दिए। इसे लेकर ब्रिटेन में बवाल मचा है और लोग चाहते हैं कि मंत्रियों और सांसदों के खर्च का पूरा ब्यौरा सार्वजनिक किया जाए।
No comments:
Post a Comment