सेक्स का हमारे जीवन में अत्यधिक महत्व है. सेक्स ने ना केवल हमारा स्वास्थ्य सुदृढ रहता है बल्कि कई मानसिक विकार जैसे कि थकान, तनाव और अकेलेपन का अनुभव दूर होता है.
लेकिन आपके शयनखंड में बीत रहे एक जैसे पलों से आपको निरसता का अनुभव हो सकता है और इससे सेक्स जीवन भी प्रभावित होता है. परंतु कुछ ऐसे आसान उपाय भी हैं, जिससे आप अपने सेक्स जीवन में नए रंग भर सकते हैं.
कुछ अनोखा सोचें:
कुछ अनोखा सोचें:
अंग्रेजी में जिसे आउट ऑफ द बॉक्स कहते हैं, वैसा सोचें, यानी कि कुछ ऐसा जो आपने पहले सोचा भी ना हो तथा परम्परागत ना हो. तो हमेशा शयनखंड ही क्यों? उन पलों को आप कहीं भी महसूस कर सकते हैं, फर्श पर, सोफा पर, लीविंग रूम में अथवा रसोई में, बाथटब में, गार्डन में. अपनी कल्पनाशीलता को लगाम मत लगाइए और देखिए इससे कितना बड़ा फर्क आता है.
छोटी छोटी चीजें:
कुछ ऐसी चीजें भी है जो रोचकता को और भी बढा सकती है. एक रेशमी कपड़ा लीजिए और अपने साथी की आँखो पर पट्टी बाँध दीजिए. या फिर जब आप दोनों उन पलों का आनंद लेने के लिए तैयार हों जाएँ तो पहले एक साथ आइसक्रीम का मजा उठाएँ. यकीन मानिए आपको कई नए अनुभव होंगे.
तकरार के बाद प्यार:
छोटी छोटी चीजें:
कुछ ऐसी चीजें भी है जो रोचकता को और भी बढा सकती है. एक रेशमी कपड़ा लीजिए और अपने साथी की आँखो पर पट्टी बाँध दीजिए. या फिर जब आप दोनों उन पलों का आनंद लेने के लिए तैयार हों जाएँ तो पहले एक साथ आइसक्रीम का मजा उठाएँ. यकीन मानिए आपको कई नए अनुभव होंगे.
तकरार के बाद प्यार:
पति पत्नी हैं तो लड़ाई तो होगी ही. वैसे ऐसा माना जाता है कि जिन युगलों के बीच लड़ाई नहीं होती उनके बीच सामंजस्य की भी कमी होती है. यहाँ लड़ाई से हमारा आशय मीठी तकरार से है, जो पति और पत्नी के बीच होना स्वाभाविक है. लेकिन उस तकरार का भी आप फायदा उठा सकते हैं.
कई मनोवैज्ञानिकों के राय है कि हल्की फुल्की लड़ाई के बाद अपने साथी को मनाने का सबसे आसान रास्ता होता है सेक्स. अविश्वसनीय? बिल्कुल नहीं. यदि आप दोनों एक दूसरे से बेहद प्यार करते हैं तो यकीन मानिए तकरार के बाद का प्यार सबसे आनंददायी होता है.
सेक्स होलीडे:
सेक्स होलीडे:
सेक्स होलीडे यानी कि सेक्स के लिए छुट्टियाँ. जब आप रोजमर्रा के कामकाज से बोर होने लग जाएँ तो सप्ताहांत की छुट्टियों का भरपूर आनंद उठाएँ और नजदीक के किसी प्रवास स्थल पर पहुँच जाएँ. हो सकता है आप उस जगह को कई बार घूम कर देख चुके हों. लेकिन इस बार आप घूमने फिरने के लिए नहीं होंगे. आजमा कर देखिए.
क्या ऐसा भी सोचा है?
क्या ऐसा भी सोचा है?
सेक्स के लिए शयनखंड की जरूरत कहाँ है? लोगों की नजरों मे आए बिना आप उन पलों को कुछ ऐसी जगह महसूस कर सकते हैं जिसे आप खूब पसंद करेंगे. जैसे कि रात गहराने पर कार लेकर निकल जाइए और किसी शांत और एकांत भरी जगह की खोज करिए, फिर कार की बैक सीट आपके काफी काम आएगी.
No comments:
Post a Comment