Wednesday, June 10, 2009

कितनी देर का होता है बेस्ट सेक्स

/photo.cms?msid=2842044
मेलबर्न : अमेरिकी एक्सपर्ट्स द्वारा किए गए एक नए सर्वे ने बताया है कि बेस्ट सेक्शुअल इंटरकोर्स 7 से 13 मिनट का होता है। पेन्सिलवेनिया स्थित बेहरेंड कॉलेज इन एरी के शोधकर्ता एरिक कॉर्टी ने सेक्स पर किए अपने इस रिसर्च में यह भी बताया है कि आम तौर पर तीन मिनट का सेक्स पर्याप्त होता है।

यह स्टडी खासकर यह जानने के लिए की गई कि पेनिट्रेटिव सेक्स के लिए आदर्श समय के बारे में एक्सपर्ट्स की क्या राय है। अमेरिका और कनाडा में कुछ लोगों पर की गई इस स्टडी से यह बात सामने आई कि सेक्स के लिए 7 से 13 मिनट का समय सबसे अधिक डिजायरेबल होता है।

इस स्डटी से यह पता चला कि इंटरकोर्स 3 से 7 मिनट के दौरान खत्म होता है और यह समय सेक्स के खयाल से पर्याप्त होता है। पर , सेक्स के लिए इससे कम समय को ' काफी कम ' बताया गया और 13 मिनट से अधिक समय को ' काफी लंबा ' बताया गया। यह रिसर्च उन ' शांत स्वभाव ' जोड़ों के लिए मददगार है जो समझते हैं कि हेल्दी सेक्स काफी देर तक चलना चाहिए। कॉर्टी का कहना है कि यह ऐसे जोड़ों के लिए यह ' निराशा और असंतोष के अखिरी स्टेज जैसी स्थिति की तरह था। '

कॉर्टी के मुताबिक , ' पुरुषों के केस में फैंटसी के दौरान जननांग कठोर और बड़ा होता है और पूरी रात सेक्शुअल ऐक्टिविटी के लिए तैयार रह सकता है। ' उन्होंने बताया कि इस स्टडी के रिजल्ट से लोगों को सेक्स से जुड़ी भ्रांतियों और असुरक्षा की भावना से मदद मिल सकती है।

इस रिसर्च पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए ऑस्ट्रेलियाई सेक्स विशेषज्ञों ने कहा है कि ज्यादातर ऑस्ट्रेलियाई पुरुष , सेक्स के लिए लंबा अंतराल चाहते हैं , जबकि अधिकतर महिलाओं को इसमें कोई फर्क नहीं पड़ता कि यह जल्दी खत्म होता है या देर में। ब्रिसबेन के मेडिकल थेरपिस्ट जेल हावर्ड ने कहा कि ऑस्ट्रेलियन्स की सेक्स से जुड़ी आकांक्षाओं के बारे में ज्यादा स्टडी नहीं हुई है और इस तरह के डेटा की काफी कमी है।

वैसे साक्ष्यों के मुताबिक सेक्स को लेकर अधिकतर महिलाएं 7 से 13 मिनट के समयांतराल में खुश रहती हैं , जबकि पुरुषों के साथ ऐसी बात नहीं है। यह स्टडी इंटरनैशनल जर्नल ऑफ सेक्सुअल मेडिसिन में छपी है।

No comments:

Post a Comment