Monday, June 8, 2009

सेक्स लाइफ को बेहतर बनाती हैं हाई हील्स

लंदन।। अक्सर कहा जाता है कि ऊंची और पतली-लंबी हील वाले चप्पल लेडीज़ के पैरों को नुकसान पहुंचाती हैं, लेकिन अब एक्सपर्ट्स


की राय इससे हटकर है। उनका कहना है कि फ्लैट चप्पलें या शूज़ खतरनाक साबित हो सकते हैं। पड़ गए न उलझन में! दरअसल, उनका मानना है कि हील वाले शू महिलाओं की सेक्स लाइफ को बेहतर बनाते हैं।

क्या आपको पता है कि फ्लैट शू पैरों, जांघों, पीठ में दर्द और आर्थराइटिस जैसी समस्या को जन्म देती है? शायद आपने अब तक यह सुना या पढ़ा होगा कि ये सारी समस्याएं केवल हील वाले चप्पलों से होती हैं। इटली के रिसर्चर्स ने यह भी पाया कि जो महिलाएं एक से दो इंच वाले हील की चप्पलें या शू पहनती हैं वे ज्यादा फन और इन्जॉय करती हैं। हील वाले चप्पच पहनने से बॉडी पॉस्चर में पेल्विक फ्लोर मसल्स बेहतर होता है, जो शरीर में बेहतरीन उत्तेजनाओं का संचार करता है। क्यों, है न पते की बात?

विशेषज्ञों का कहना है कि तकरीबन पिछले चार वर्षों से उन्हें फ्लैट शू की वजह से बढ़ते प्रॉब्लम्स की ढेरों शिकायतें मिल रही हैं। वे कहते हैं कि फ्लैट शू लंबे समय के लिए नुसानदेह साबित हो सकते हैं। अगर आइडीअल हील साइज़ की बात करें तो एक इंच की साइज़ बेहतर है।

...तो आप क्या चाहती हैं, क्या एक इंच की हील के लिए आप हैं तैयार?

No comments:

Post a Comment