Thursday, June 18, 2009

सबसे महंगा पर सबसे अच्छा कोर्स

डीयू में 1997 में शुरू हुआ बीएससी (ऑनर्स) कंप्यूटर साइंस कोर्स कई मंजिलें तय करते हुए अब प्लेसमेंट

के हिसाब से टॉप कोर्सेज में से एक बन गया है। प्रिंसिपल का मानना है कि इस कोर्स को करने के बाद प्लेसमेंट के पूरे-पूरे चांस होते हैं और स्टूडेंट्स की अच्छी कंपनी में जॉब लग जाती है।

खास बात यह है कि ग्रैजुएशन लेवल पर डीयू का यह कोर्स सबसे महंगा कोर्स है। जहां दूसरे ग्रैजुएशन कोर्सेज की सालाना फीस 10 हजार रुपये तक है, वहीं इस कोर्स के लिए 20-25 हजार रुपये तक स्टूडेंट्स को फीस देनी पड़ती है। 15 कॉलेजों में चलने वाले इस कोर्स की कट ऑफ भी हाई ही रहती है। हर कॉलेज में इस कोर्स की सीटें 40 के आसपास हैं।

दीन दयाल उपाध्याय कॉलेज में इस कंप्यूटर साइंस ऑनर्स कोर्स की फीस 21280 रुपये है, जो सभी दूसरे कोर्सेज से डबल है। कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. सुरेश कुमार गर्ग ने बताया कि उनके कॉलेज में पिछली बार 30 स्टूडेंट्स ने यह कोर्स किया था और 26 की प्लेसमेंट हो गई। इस कोर्स की हिस्ट्री बताते हुए डॉ. गर्ग ने कहा कि 12 साल पहले बीसीए और बीएससी (ऑनर्स) कंप्यूटर साइंस के कोर्स शुरू किए गए थे लेकिन दो साल बाद इन्हें बीआईटी और बीआईएस कोर्सेज में तब्दील कर दिया गया और कोर्स की अवधि तीन साल से बढ़ाकर चार साल कर दी गई। लेकिन दो साल बाद ही फिर से इन दोनों कोर्सेज के स्थान पर बीएससी (ऑनर्स) कंप्यूटर साइंस का तीन साल का कोर्स शुरू कर दिया गया।

खास बात यह थी कि बीआईटी और बीआईएस कोर्सेज की इतनी ज्यादा डिमांड बढ़ गई थी कि कुछ सीटों के लिए हजारों स्टूडेंट्स लाइन में थे। लेकिन इन दोनों कोर्सेज को बंद करने से स्टूडेंट्स में काफी निराशा हुई। हालांकि कंप्यूटर साइंस ऑनर्स अब एक बार फिर से अपनी जगह बना चुका है। हंसराज कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. एस. आर. अरोड़ा के मुताबिक उनके कॉलेज में कंप्यूटर साइंस ऑनर्स कोर्स की 100 पर्सेंट प्लेसमेंट है। उनके मुताबिक इस कोर्स की डिमांड सबसे अधिक होती जा रही है। हंसराज कॉलेज में इस कोर्स की फीस 20 हजार से ज्यादा है।

कट ऑफ की बात करें तो हंसराज कॉलेज में 88.5 या इससे अधिक पर्सेंट वालों को ही इस कोर्स में दाखिला मिल पाया था। गार्गी कॉलेज में 88.5, एआरएसडी कॉलेज में 83, भास्कराचार्य कॉलेज ऑफ अप्लाइड साइंसेज में 84.33, दीन दयाल उपाध्याय कॉलेज में 81, केशव महाविद्यालय में 85.5, एसपीएम कॉलेज में 80 पर्सेंट वालों को ही इस कोर्स में एडमिशन मिला था।

इस कोर्स में सेमेस्टर सिस्टम लागू है और कंप्यूटर साइंस के सबसे अधिक पेपर होते हैं। सिस्टम सॉफ्टवेयर, कंप्यूटर ग्राफिक्स, सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग, कंप्यूटर सिस्टम आर्किटेक्चर, डिजिटल इलेक्ट्रॉनिक्स, सिस्टम सॉफ्टवेयर, कंप्यूटर नेटवर्क, इकनॉमिक्स, डाटाबेस सिस्टम, मल्टीमीडिया ऐप्लीकेशन, डाटा स्ट्रक्चर, केलकुल्स, प्रोग्रामिंग फंडामेंटल जैसे इनपुट इस कोर्स का हिस्सा हैं। हंसराज कॉलेज के प्रिंसिपल का कहना है कि कई स्टूडेंट्स इस कोर्स को करने के बाद प्लेसमेंट ठुकरा भी देते हैं क्योंकि वे कंप्यूटर साइंस में आगे की पढ़ाई करते हैं और अपनी स्किल्स को और बेहतर करते हैं।

No comments:

Post a Comment