कनाडा में हुई एक रिसर्च में कहा गया कि ऑफिस में जोक सुनने-सुनाने से कर्मचारियों की प्रॉडक्टिविट बढ़ती है। टोरंटो यूनिवर्सिटी के जेनिफर बर्डहल का कहना है कि पहले हुए रिसर्च में ऑफिस में सेक्स संबंधी किसी भी बात के केवल नेगटिव पहलुओं को देखा गया। नई रिसर्च में पॉजिटिव बातों की संभावना तलाशी गई है।
इस नतीजे पर पहुंचने के लिए पांच अलग-अलग ऑफिसों में 238 लोगों से बातचीत की। इन कर्मचारियों में से एक चौथाई ने दावा किया कि उनके दफ्तर में सेक्स को लेकर बातें होती हैं। 10 फीसदी महिलाओं का कहना है कि उनके कॉलीग्स अपने अनुभव के आधार पर सेक्स के किस्से सुनाते हैं। सर्वे के मुताबिक 70 फीसदी महिलाएं ऑफिस में ऐसी बातें पसंद नहीं करतीं। 25 फीसदी महिलाएं इस मामले में बिल्कुल तटस्थ रहते हैं। सिर्फ पांच पर्सेन्ट महिलाएं ऑफिस में सेक्स से जुड़े हंसी-मजाक को सही मानती हैं।
No comments:
Post a Comment