Wednesday, June 10, 2009

सेक्सुअल पावर बढ़ाने वाले फूड का क्रेज

ज्यादा दिन पुरानी बात नहीं है, जब हमारे देश में सेक्स के बारे में बातचीत करना ठीक नहीं माना जाता था। अब लोग सेक्स के बारे में बात करने लगे हैं। अभी तक

अनछुए इस पहलू की ज्यादा जानकारी लेने की चाह में कुछ लोग वेबसाइट सर्च कर रहे हैं, तो कुछ लोग बुकस्टोर्स की खाक छान रहे हैं। अब लोगों को लगने लगा है कि सेक्स कोई ऐसा मुद्दा नहीं है, जिसे कागज के टुकड़े में बंद करके रखा जाए।

हाल ही शादी के बंधन में बंधे सूर्या सिंह सेक्स से जुड़ी नई-नई जानकारियां लेने की चाहत में रोजाना इंटरनेट पर काफी वक्त बिताते हैं। उनका मानना है, 'हमारी ससायटी में सेक्स के बारे में बात करना हमेशा से टैबू माना जाता है, लेकिन आजकल के पढ़े-लिखे लोग इस बारे में बात करने में कोई शर्म महसूस नहीं करते।' क्या आपने ऐसी रेसिपीज़ के बारे में सुना है, जो सेक्सुअल पावर बढ़ा देती हैं? उत्साहित सूर्या बताते हैं, 'मैंने इंटरनेट पर ऐसी कुछ रेसिपीज़ के बारे में पढ़ा है। मैं इन्हें ट्राई करने के लिए बेताब हूं।'

अपने स्पाइसी टेस्ट और फ्लेवर की वजह से मिर्च को कामोत्तेजक माना जाता है। माना जाता है कि चंदन और केसर को दूध में डालकर पीने से कामोत्तेजना बढ़ती है। सेक्स बढ़ाने वाली चीजों के बारे में ज्यादा जानकारी पाने के लिए आयशा गुप्ता ने एक किताब का सहारा लिया। कॉर्परट सेक्टर से ताल्लुक रखने वाली आयशा बताती हैं, 'उस किताब में डिटेल दी गई है कि क्या खाने से कैसा मूड हो जाता है। इसके अलावा मैं टेलिविजन पर इससे जुड़ा एक शो भी देखती हूं। उससे मुझे पता लगा है कि चॉकलेट भी एक बहुत अच्छा कामोत्तेजक होती है।'

लेकिन क्या लोग इन फूड्स को लेकर अवेयर हैं? क्या वे रेस्तरां में जाकर कामोत्तेजक फूड की मांग करते हैं? एक जानी-मानी होटल चेन के हेड शेफ बताते हैं कि आजकल लोग अपनी डेली लाइफ में काफी बिजी हैं। थोड़ा वक्त होने पर वे बाहर खाना खाने आते हैं। हालांकि वे हेल्थ कॉन्शस हैं, लेकिन अभी उन्हें कामोत्तेजक फूड की जानकारी नहीं है। कम से कम उनके यहां तो किसी ने ऐसे फूड की कभी डिमांड नहीं की।

इसके बावजूद कुछ लोग ऐसे हैं, जो कामोत्तेजक फूड के बारे में पढ़कर उसकी डिमांड करने लगे हैं। इससे आइडिया लगाया जा सकता है कि आजकल के लोग ज्यादा स्मार्ट हो गए हैं!

No comments:

Post a Comment