Monday, June 15, 2009

नीलाम हुआ न्यूड फोटो

नीलाम हुआ न्यूड फोटो फ्रांस के प्रेजिडंट निकोला सार्कोजी की पत्नी कार्ला ब्रूनी का बहुचर्चित न्यूड फोटो नीलाम हो गया है। बर्लिन ऑक्शन हाउस में हुई नीलामी में मेक्सिको के एक अनाम बिडर ने इसे 19600 डॉलर (करीब सवा नौ लाख रुपये) में खरीदा। यह तस्वीर अमेरिकन फोटॉग्रफर पामेला हैंसन द्वारा 1994 में खींचे गए ब्रूनी के न्यूड फोटोज़ में से एक है।

No comments:

Post a Comment