इस फोटोशूट में यूनिवर्सिटी के 60 अंडर ग्रैजुएट्स स्टूडंट्स ने हिस्सा लिया। खास बात यह है कि यह फोटोशूट यूनिवर्सिटी कैंपस में ही किया गया है और और सभी फोटो ब्लैक ऐंड वाइट हैं।
फोटोशूट में स्टूडंट्स को लाइब्रेरी में, यूनिवर्सिटी की लॉबी में,म्यूजिक क्लास में और सैर करते हुए न्यूड अवस्था में दिखाया गया है। इस न्यूड कैंलिडर के लिए फोटोशूट करने की एक खास वजह है। स्टूडंट्स ने तीसरी दुनिया के गरीब देशों की मदद के लिए धन इकट्ठा करने के उद्देश्य से यह फोटोशूट किया है।
फोटोशूट में हिस्सा लेने वालीं फिजिक्स की 20 वर्षीय स्टूडंट रोज़ी बट्टी इससे काफी उत्साहित हैं। बट्टी की फोटो कैलिंडर के कवरपेज पर और अंदर के दो पेजों पर हैं। बट्टी ने फोटोशूट के बारे में बताते हुए कहा कि अपने दोस्तों के साथ इस फोटोशूट में हिस्सा लेकर काफी अच्छा लगा। नदी पर शूटिंग को याद करते हुए उन्होंने कहा- हम सुबह साढ़े 5 बजे नदी पर शूट के लिए पहुंचे थे और मुझे पूरी उम्मीद है कि आसपास की लोग भी अपने हॉल की खिड़कियों से हमें शूट करते हुए देख रहे होंगे।

No comments:
Post a Comment