Wednesday, June 10, 2009

चीन का सेक्स थीम पार्क

पेइचिंग ।। सेक्स से जुड़े टॉपिक्स पर सार्वजनिक चर्चा पर सामाजिक पाबंदी वाले देश चीन में नग्न मानव की मूर्तियों का प्रदर्शन करने वाला

सेक्स थीम पार्क विवाद का सबब बन गया है। यह पार्क सेक्स की तकनीक की वर्कशॉप कहा जाता है।

एक रिपोर्ट के मुताबिक चोंगकिंग में चीन के पहले सेक्स थीम पार्क लैण्ड का उद्घाटन होना है, लेकिन इसका विरोध कर रहे लोगों को उम्मीद है कि यह पार्क नहीं खुल सकेगा।

पार्क के मैनेजर लू ने अखबार से कहा कि लोगों के भले के लिये यह पार्क बनाया जा रहा है। हम वयस्क लोगों की सफल सेक्स लाइफ में मदद करना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि हमारा देश यौन वर्जनाओं से घिरा है, लेकिन लोगों को इसके बारे में और जानकारी हासिल करने की जरूरत है। इस पार्क में सेक्स के इतिहास और तरीकों के बारे में जानकारी दिये जाने के साथ-साथ एक महिला की लगभग नग्न मूर्ति स्थापित की गई है।

इस पार्क की शुरुआत की घोषणा से देश के विभिन्न स्थानों से विरोध की लहर उठने लगी हैं। इंटरनेट का इस्तेमाल करने वाले ज्यादातर लोगों ने इस पार्क के खिलाफ राय जाहिर की है। अधिकारियों ने भी इसे लेकर अपनी फिक्र का इजहार किया है।

No comments:

Post a Comment