बीबीए में कई स्पेशलाइज्ड कोर्स हैं, जिन्हें करने के बाद स्टूडंट्स अपना करियर संवार सकते हैं। जिले के कई कॉलेजों में बैचलर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन के साथ ही स्पेशलाइज्ड कोर्स करवाए जाते हैं। इन कोर्सस की मार्किट में भी काफी डिमांड है। यही नहीं, कॉलेजों से भी इनमें अच्छी प्लेसमेंट होती है। यही वजह है कि इन कोर्सस में स्टूडंट्स की दिलचस्पी बढ़ती जा रही है।
डीएवी शताब्दी कॉलेज के बीबीए कोऑडिर्नेटर बताते हैं कि बीबीए में कंप्यूटर, हॉस्पिटैलिटी मैनेजमंट, इंडस्ट्री इन इंटिग्रेटेड, कंप्यूटर एडेड मैनेजमंट (कैम) जैसे कोर्स होते हैं। इन्हें करने के बाद मल्टिनैशनल कंपनियों में नौकरी मिलने की संभावनाएं ज्यादा होती हैं। उनके अनुसार इन कोर्सस में एडमिशन के लिए इस साल कॉलेजों में कट ऑफ हाई जाने की संभावना है।
किस कॉलेज में क्या कोर्स
डीएवी शताब्दी कॉलेज में बीबीए जनरल के साथ बीबीए कंप्यूटर एडेड मैनेजमंट का कोर्स भी करवाया जाता है। यहां बीबीए हॉस्पिटैलिटी मैनेजमंट का कोर्स भी उपलब्ध है। दूसरी तरफ, अग्रवाल कॉलेज में बीबीए जनरल के साथ बीबीए कंप्यूटर एडेड मैनेजमंट बीबीए इंडस्ट्री इन इंटरग्रेटेड और बीबीए होटल मैनेजमंट का कोर्स मौजूद है, जबकि डीएवी इंस्टिट्यूट ऑफ मैनेजमंट में बीबीए जनरल, बीबीए कैम, बीबीए इंडस्ट्री इन इंटिग्रेटेड, बीबीए होटल मैनेजमंट का कोर्स करवाया जाता है।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment