केशव कन्या उच्च विद्यालय की प्राचार्या विभा कुमारी ने शुक्रवार को बताया कि जिले के शंकरपुर प्रखंड के चोरहा गांव की निवासी सुचिता कुमारी ने गोरेलाल उच्च विद्यालय, गढ़ौल से माध्यमिक परीक्षा का फॉर्म भरा था। उस विद्यालय का परीक्षा केंद्र केशव कन्या उच्च विद्यालय में पड़ा।
उन्होंने बताया कि सुचिता गर्भवती थी। वह परीक्षा नहीं छोड़ना चाहती थी। इसलिए वह परीक्षा देने आती रही। लेकिन गुरुवार को परीक्षा के दौरान ही उसे प्रसव पीड़ा शुरू हो गई। उसने परीक्षा केंद्र में ही बच्चे को जन्म दिया। बच्चा और मां दोनों पूरी तरह स्वस्थ बताए जाते हैं।
मां बनी सुचिता अब भी परीक्षा दे रही है। सुचिता की मां नागेश्वरी देवी ने बताया कि बच्चे के जन्म से वह काफी खुश हैं। गौरतलब है कि बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा आयोजित वार्षिक माध्यमिक परीक्षा में करीब 9 लाख परीक्षार्थी पूरे राज्य में परीक्षा दे रहे हैं।
No comments:
Post a Comment