Wednesday, June 10, 2009

'प्रेगनंट पुरुष' ने दूसरे बच्चे को जन्म दिया

लॉस ऐंजिलिस।। पिछले साल एक बच्ची को जन्म देकर दुनिया भर में सुर्खियां बटोरने वाले अमेरिकी नागरिक थॉमस बीटी ने मंगलवार को एक बेटे को ज

न्म दिया। बीटी ने लिंग परिवर्तित करवाया है।

समाचार एजंसी डीपीए के मुताबिक 35 वर्षीय बीटी ने मंगलवार सुबह ओरेगन में एक बेटे को जन्म दिया। उनकी पत्नी नैंसी इस बच्चे का देखभाल करेंगी।

बीटी एक महिला थे लेकिन बाद में उन्होंने अपना लिंग परिवर्तित करा लिया। जब नैंसी के मां न बन पाने का पता चला तो उन्होंने खुद मां बनने का फैसला किया पिछले साल बीटी मां बने थे तो उनकी दाड़ी वाली तस्वीरें एक सनसनी बन गई थीं।

समाचार चैनल एबीसी न्यूज ने दंपत्ति के करीबी सूत्रों के हवाले से खबर दी है कि बीटी की नॉर्मल डिलीवरी हुई है।

No comments:

Post a Comment