Monday, June 8, 2009

कॉन्डम की तरह काम करता है पुलआउट मेथड

विदेश में कराए गए एक अध्ययन से पता चला है कि प्रेग्नंसी रोकने के लिए पुलआउट मेथड पुरुषों द्वारा इस्तेमाल किए जाने वाले कॉन्डम जितना ह

ी असरदार है। पुलआउट मेथड पुरानी टेक्नीक है जिसमें सहवास के दौरान स्खलन (ईजैक्युलेशन) से पहले लिंग बाहर निकाल लिया जाता है।

सीबीएस न्यूज़ के मुताबिक, यह रिपोर्ट कॉन्ट्रासेप्शन नाम के साइंस जर्नल के जून अंक में प्रकाशित हुई है। रिपोर्ट के मुताबिक यदि मेल पार्टनर ईजैक्युलेशन से ठीक पहले पुलआउट करता है तो साल भर में महिला के प्रेगनंट होने की संभावना सिर्फ 4 फीसदी होती है।

रिपोर्ट मे यह भी कहा गया है कि, 'पुलआउट मेथड इस्तेमाल करने पर, असल में, एक साल में लगभग 18 फीसदी जोड़े प्रेग्नंट होंगे। यह दर कॉन्डम के इस्तेमाल से प्रेग्नंसी रोकने की दर से ज्यादा पीछे नहीं है। आम तौर पर कॉन्डम के इस्तेमाल से आदर्श स्थिति में प्रेग्नंसी होने की संभावना 2 फीसदी और सामान्य स्थिति में 17 फीसदी होती है।'

No comments:

Post a Comment