Wednesday, June 3, 2009

25% कर्मचारी ऑफिस में पोर्न साइटें देखते हैं

एक शोध के अनुसार हर 4 में से 1 ऑफिस कर्मचारी अपने ऑफिस समय का अमुक हिस्सा पोर्नोग्राफिक साइटें देखने मे बिताता है. ये आँकडे यूके की विभिन्न ऑफिसों से अक्तूबर महिने के दौरान एकत्रित किए गए हैं.

निल्सन ऑनलाइन के द्वारा की गई इस शोध के अनुसार पिछले साल की तुलना में यह दर 10% तक बढ गई है. लोग सुबह सुबह और शाम के समय में पोर्न साइटें देखने लगते हैं.
यह दर इसलिए भी बढी है क्योंकि अब इंटरनेट पर मुफ्त पोर्न साइटों की भरमार हो गई है. ये साइटें युट्यूब की तर्ज पर ही काम करती है और प्रयोक्ताओं को मुफ्त में पोर्न वीडियो दिखाती है.

लेकिन इनसे कामकाजी समय का भारी नुकसान होता है. इसके अलावा इस तरह की साइटें वाइरस और एडवेर को कम्प्यूटर सिस्टम मे डाल देती है, जिससे उन्हें ठीक कराने के पीछे समय और पैसे दोनों का व्यय होता है.

No comments:

Post a Comment